Bhojpuri: ‘लालू जी की लव स्टोरी’ में नए अवतार में दिखे एक्टर यश कुमार, ट्रेलर में निधि झा के साथ दिखेगी अनोखी प्रेम कहानी
Bhojpuri: भोजपुरी एक्टर यश कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें उनका अलग अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
By Shreya Sharma | August 2, 2025 9:19 AM
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और निर्माता यश कुमार एक बार फिर से दर्शकों के लिए एक नई कहानी लेकर आए हैं. उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘लालू जी की लव स्टोरी’ है, जिसका ट्रेलर 1 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. यश कुमार हमेशा कुछ हटकर और समाज को संदेश देने वाली फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यश कुमार का नया लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. ‘लालू जी की लव स्टोरी’ भी एक ऐसी ही फिल्म है, जिसमें हंसी-मजाक के साथ-साथ एक जरूरी संदेश भी दिया गया है.
अलग अंदाज में दिखे यश कुमार
फिल्म के ट्रेलर में मनोरंजन का भरपूर तड़का है लेकिन इसकी कहानी में एक गहराई भी है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी. कुछ दिन पहले यश कुमार ने फिल्म का पहला पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें उनका लुक बिल्कुल हटके नजर आया. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘एक बेहद खूबसूरत सी प्रेम कहानी, लालू जी की लव स्टोरी का फर्स्ट लुक आपके लिए… अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें.’ पोस्टर के बाद जब ट्रेलर रिलीज हुआ है, तो दर्शक कह रहे हैं कि यश का ये नया अंदाज उन्हें खूब भा रहा है.
फिल्म के स्टारकास्ट
फिल्म में यश कुमार के साथ एक्ट्रेस निधी झा नजर आएंगी. हालांकि निधी का रोल फिल्म में छोटा होगा, लेकिन बहुत ही अहम रहने वाला है. इसके अलावा फिल्म में विजय चौहान, प्रियंका सिंह, स्निग्धा सरकार और खुशबू जैन जैसे कई कलाकार शामिल हैं, जिन्होंने फिल्म के लिए गाने भी गाए हैं. सुजीत वर्मा की ओर से निर्देशित इस फिल्म का निर्माण दीपक शाह ने किया है. फिल्म का ट्रेलर यश कुमार एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और अब इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.