Bolbam Song 2024: नीलकमल सिंह लेकर चले ‘शिव की बारात’, भोलेनाथ का ये गीत सुनकर आप भी चलेंगे बारात
भोजपुरी लोकप्रिय गायक नीलकमल सिंह का नया गाना 'शिव की बारात' रिलीज हो गया है.
By Pallavi Pandey | July 19, 2024 7:00 AM
इस सावन महीने में भोलेनाथ के भक्तों के लिए एक विशेष गाना “शिव की बारात” नीलकमल सिंह के द्वारा रिलीज़ किया गया है और यह गाना वायरल हो रहा है. यह गाना भक्तों में बहुत पसंद किया जा रहा है. इसमें भगवान शिव की भक्ति का अनुभव होता है, और इसमें नीलकमल सिंह की मधुर आवाजें सुनाई देती हैं. गाने के बोल और संगीत भक्तों को भक्ति और श्रद्धा के भाव में डूबा देते हैं. इस गाने की संगीत संयोजन इतनी खूबसूरती से किया गया है कि सुनने वाले के मन में तुरंत ही भक्ति और श्रद्धा का माहौल बन जाता है.
शिव की टोली साथ है
नीलकमल सिंह के इस नए गाने की शुरुआत भगावन भोले का रूप धरे एक भक्त से होती है. शिव की बारात सज गई है. भभूत लगाए शिवगण की टोली डमरू और त्रिशूल लेकर नाच रही है. नीलकमल सिंह भी माथे पर तिलक लगाकर गाना गा रहे हैं. एक भक्तिमय गाना है जो सावन के महीने में शिव भक्तों के लिए खास है. इसे सुनकर भक्तों को शिव भक्ति का आनंद मिलेगा और उनका मन श्रद्धा से भर जाएगा. अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं सुना है, तो जल्दी से सुनें और इस भक्तिमय संगीत का आनंद लें.
गाने के बारे में
इस गाने को जहां नीलकमल सिंह ने अकेले ही गाया है, वहीं इसके बोल आशुतोष तिवाीर ने लिखे हैं. म्यूजिक वीडियो में नीलकमल सिंह के साथ सृष्टि उत्तराखंडी भी नजर आ रही हैं. इस गाने के संगीत को शुभम राज ने कम्पोज किया है. वैसे, इस गाने को सुनते हुए आपको जितेंद्र और श्रीदेवी पर ‘हिम्मतवाला’ फिल्म में फिल्माए गए गाने ‘नैनों में सपना’ की भी याद आ जाएगी. ऐसा इसलिए कि यह गीत ‘शिव की बारात’ उसी तर्ज पर बना है.