कृष्णा अभिषेक ने भोजपुरी फिल्म में भी मचाया है धमाल, रानी चटर्जी के साथ दी है ये ब्लॉकबस्टर फिल्म

कृष्णा अभिषेक जो आज द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखते हैं, वो कभी भोजपुरी सिनेमा में भी दिख चुके हैं. आइए उनके भोजपुरी फिल्मो पर एक नज़र डालते हैं.

By Pallavi Pandey | July 4, 2024 11:21 AM
an image

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले कृष्णा ने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्मों तक में अपना जलवा बिखेरा है. वर्तमान में वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आ रहे हैं, लेकिन इससे पहले वह भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का परचम लहरा चुके हैं.

आपको बता दें कि कृष्णा ने साल 1996 में धारावाहिक शो ‘मोहब्बतें’ से टीवी पर डेब्यू किया था. इसके बाद, 2002 में फिल्म ‘ये कैसी मोहब्बत’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. आइए, कृष्णा अभिषेक की भोजपुरी सुपरहिट फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

1) दे दे पिरितिया

‘दे दे पिरितिया’ कृष्णा अभिषेक की सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में से एक है. यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है जिसमें कृष्णा ने बिरजू की भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी बिरजू और पूर्णिमा नाम की लड़की के बीच मोहब्बत पर आधारित है. इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक के साथ रीमा लागू, रिंकू घोष, सौरव शर्मा, स्वीटी चाब्रा, भूमिका झावेरी और मुख्तार खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन अजीत श्रीवास्तव ने किया था और संगीत पप्पू श्रीवास्तव ने दिया है.

2) रंग बरसे गंगा किनारे

भोजपुरी फिल्म ‘रंग बरसे गंगा किनारे’ सूरज और चंदा की प्रेम कहानी पर आधारित है. सूरज और चंदा एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और शादी कर लेते हैं. वे एक बच्चे की उम्मीद करते हैं, लेकिन चंदा सूरज के बच्चे को गर्भधारण नहीं कर पाती. इससे दुखी होकर चंदा अपने मायके लौट जाती है और फिर डॉक्टर शंकर से शादी कर लेती है. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, संतोष दूबे, कशिश दुग्गल, मनोज टाइगर, उदय सिंह, विजय सिंह, अक्षिता और शिल्पा नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन संतोष दूबे ने किया है.

3) नाग नागिन

कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने भोजपुरी फिल्म ‘नाग नागिन’ में मुख्य भूमिका में अभिनय किया था. इस फिल्म में कश्मीरा शाह नागिन के किरदार में थीं, जबकि कृष्णा अभिषेक एक मंदिर में उनसे मिलते हैं और दोनों एक-दूसरे में मोहित हो जाते हैं. उसके बाद, उनके परिवारवाले खुशी-खुशी उनकी शादी का आयोजन करते हैं. लेकिन कुछ समय बाद पता चलता है कि कश्मीरा एक नागिन हैं.इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार आर पांडे ने किया था, और इसे धर्मा रमानी ने प्रोड्यूस किया था. कृष्णा और कश्मीरा की रोमांस साल 2006 में फिल्म ‘पप्पू पास हो गया’ के सेट पर शुरू हुई थी और उनकी शादी साल 2013 में हुई थी.

4) लंदन वाली से नेह लगाई बो

भोजपुरी फिल्म “लंदन वाली से नेह लगाई बो” एक सुपरहिट फिल्म है जिसमें कृष्णा अभिषेक और रानी चटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन देवेन्द्र पथिक ने किया था और इसे एल डाटा और सुनील शर्मा ने प्रोड्यूस किया था. इसमें कृष्णा और रानी चटर्जी के साथ चांदनी चोपड़ा, कुणाल सिंह, बृजेश त्रिपाठी और केथी द्विवेदी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे.

Also Read- लड़ाई-झगड़ा भूल ननद Arti Singh की शादी में कश्मीरा शाह ने छूए गोविंदा के पैर, बोली- वो हमेशा मेरे ससुर….

Also Read- Krushna Abhishek ने बिग बॉस के ऑफर को रिजेक्ट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- इस तरह के शोज के लिए मुझे…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version