Chhath Geet 2024: ‘लोरवा से भींजे…’, पवन सिंह का छठ गीत सुन आ जाएंगे आंसू, छठी मईया से ये प्रार्थना करते दिखे पावर स्टार
महापर्व छठ के आने में सिर्फ कुछ दिन बच गए है. भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने छठ गीत 'सभे घटे चल गईल' रिलीज कर दिया है. इस सॉन्ग के बोल आपको इमोशनल कर देगा. यहां देखिए वीडियो.
By Divya Keshri | November 2, 2024 2:50 PM
Chhath Geet 2024: छठ पूजा के आने में कुछ दिन ही रह गए है. चारों तरफ भक्तिमय माहौल हो गया है. अभी से ही छठ गीत बजने लगे हैं. इस बीच पावर स्टार पवन सिंह का नया छठ गीत ‘सभे घाटे चल गईल’ सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. गाना काफी भावुक करने वाला है और इसपर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. ये सॉन्ग के बोल ऐसे है, जिसे सुनकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे.
छठ गीत ‘सभे घाटे चल गईल’ हो रहा वायरल
भोजपुरी छठ गीत ‘सभे घाटे चल गईल’ को ‘डीआरजे रिकॉर्ड्स’ चैनल ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. तीन दिन पहले रिलीज हुए इस सॉन्ग पर अबतक 175K व्यूज आ गए है और ये व्यूज बढ़ ही रहे हैं. सॉन्ग को पवन सिंह के अलावा पलक मुच्छल ने गाया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक छठ व्रती छठ की तैयारी में लगी दिख रही है. वह घाट पर जाने के लिए सारी तैयारी कर लेती है, लेकिन अपने बीमार पति की फ्रिक उसे सताती है. उसका पति बहुत बीमार होता है और वह उन्हें ठीक करने के लिए छठी मईया से प्रार्थना करती है.
छठ गीत ‘सभे घाटे चल गईल’ पर आ रहे यूजर्स के कमेंट
छठ गीत ‘सभे घाटे चल गईल’ सुनकर आपके आंखों से आंसू छलक जाएंगे. गाने पर खूब सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, जय हो छठी मईया. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही प्यारा गाना है ऐसे थोड़े ना पावर स्टार बोलते हैं लोग. सच में आपकी आवाज की दुनिया कायल है. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही लाजवाब गाना है लव यू पवन भैया. वहीं, इस गाने को बोल को अरुण बिहारी ने लिखा है. वीडियो पवन सिंह, आंचल मुंजाल और नेहा पाठक नजर आ रहे हैं. इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है.