अब टीवी पर देखें छोटकी दीदी बड़की दीदी, जानें किस भोजपुरी चैनल पर कर सकते हैं एंजॉय
भोजपुरी स्टार अंजना सिंह और यामिनी सिंह की फिल्म “छोटकी दीदी बड़की दीदी” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 22 फरवरी को होगा. अगर आपने अभी तक यह मूवी नहीं देखी है, तो जरूर देख डाले.
By Ashish Lata | February 18, 2025 5:37 PM
भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर फिल्म “छोटकी दीदी बड़की दीदी” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है. अगर आपने अभी तक इस बेहतरीन मूवी को नहीं देखा है, तो इसे 22 फरवरी को शाम 6 बजे भोजपुरी सिनेमा चैनल और दंगल एप पर देख सकते हैं. यही नहीं पहली बार में अगर आप इसे नहीं देख पाएं, तो 23 फरवरी को सुबह 10 बजे फिर से यह टेलीकास्ट होगा. अंजना सिंह ने अनाउंसमेंट करते हुए दर्शकों से अपील की है कि वह इस पारिवारिक और सामाजिक फिल्म को पूरे परिवार के साथ जरूर देखें.
क्या है छोटकी दीदी बड़की दीदी की कहानी
“छोटकी दीदी बड़की दीदी” महिलाओं के हक पर आधारित है. इसमें स्त्री की शक्ति, संघर्ष और आत्मनिर्भरता को प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है. कहानी दो बहनों पर बेस्ड है, जो समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए लड़ाई करती है. अंजना सिंह ने मूवी को लेकर बात करते हुए कहा कि इसमें आपको एंटरटेनमेंट के साथ साथ जागरूकता भी देखने को मिलेगी.
प्रदीप सिंह ने फिल्म की कहानी को लेकर क्या कहा
फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि यह भोजपुरी मूवी दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देगी कि महिलाओं को समाज में कितनी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा, “छोटकी दीदी बड़की दीदी में समाज की उस सच्चाई को दिखाने का प्रयास किया गया है, जहां महिलाएं अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करती हैं. फिल्म में अंजना सिंह और यामिनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि देव सिंह, रितेश उपाध्याय, संजय पांडेय, राम सुजान सिंह, जे नीलम, प्रेम दुबे, अयाज खान और निशा तिवारी सह-कलाकार की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.