भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का नया गाना रिलीज हो गया है. खेसारी का गाना “जोड़ी बना दी मजनू लैला के” जारी कर दिया गया है. गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
खेसारीलाल का गाना “जोड़ी बना दी मजनू लैला के” में भक्ति और रोमांस का संगम दिख रहा है. खेसारी भगवान शिव के दरबार में पूजा करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
खेसारी लाल ने कहा कि गाना “जोड़ी बना दी मजनू लैला के” जितना भगवान की भक्ति को प्रदर्शित करने वाला है, उतना ही गाने में भावनात्मक टच है. मुझे यह गाना करने में बेहद मजा आया.
खेसारी ने आगे ये भी कहा कि, सावन की आज सोमवारी पर हमने इस गाने को रिलीज किया है. ऐसे में यह गाना इस साल के सावन में लोगों के लिए यादगार रहेगा. साथ ही उन्होंने फैंस से इस गाने पर प्यार और सपोर्ट बरसाने के लिए भी कहा.
“जोड़ी बना दी मजनू लैला के” सॉन्ग को खेसारी के साथ-साथ सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. इसके म्यूजिक वीडियो में खेसारी के साथ निशा पांडेय स्क्रीन शेयर करती दिखी.
इसके गीतकार भागीरथ पाठक हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा का है. वहीं, इसके डांस मास्टर असलम खान हैं. डीओपी योगेश सिंह हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.
खेसारीलाल यादव का इससे पहले कांवर भजन “आंसू गंगा जल भइल” रिलीज हुआ था, जिसपर लाखों व्यूज आए थे. गाने को दर्शकों ने काफी पसन्द किया था.
खेसारीलाल के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. फैंस उनके गानों पर जमकर लाइक्स बरसाते है. सोशल मीडिया पर भी उनके पोस्ट भी जमकर लाइक्स आते है.
Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?
Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने ‘पापे पड़ी’ ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी