Bhojpuri Film : एक पत्नी के जिद व जुनून की कहानी है ‘हानिकारक मेहरारू’, ट्रेलर हुआ जारी

विक्रांत सिंह राजपूत व रितु सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘हानिकारक महरारू’ का ट्रेलर देखकर दर्शकों को उत्तर प्रदेश की चर्चित पीसीएस महिला अधिकारी ज्योति मौर्य की कहानी याद आ रही है, जो पति के सहयोग से पढ़-लिख कर अधिकारी तो बन जाती है, मगर आगे वह पति व ससुराल वाले से किनारा कर लेती है.

By Rajnikant Pandey | April 23, 2024 6:56 PM
an image

Bhojpuri Film : भोजपुरी के चहेते स्टार विक्रांत सिंह राजपूत की बैक टू बैक कई फिल्में आनेवाली हैं. इसी महीने उन्होंने अपनी नयी फिल्म ‘सास ससुर बिन अंगना ना सोहे’ की शूटिंग शुरू की है, वहीं उनकी रिलीज को तैयार फिल्म ‘ससुराल का गुलाम’ का ट्रेलर जारी किया गया है. अब विक्रांत सिंह राजपूत की आनेवाली एक और बेहद दमदार फिल्म ‘हानिकारक मेहरारू’ का ट्रेलर यूट्यूब चैनल एंटरटेन रंगीला पर जारी किया गया है. इसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस रितु सिंह हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि नवविवाहित पत्नी चूल्हे-चौके से बाहर निकल कर अधिकारी बनना चाहती है, जिसमें पति का पूरा सहयोग हासिल है, मगर उसके ससुराल वाले नहीं चाहते कि बहू घर की चारदीवारी से बाहर जाये और पढ़-लिख कर अधिकारी बने. ऐसे में नायक क्या कदम उठाता है, परिवार व समाज के समक्ष चुनौतियों से पति-पत्नी कैसे सामना करते हैं, इसी के इर्द-गिर्द कहानी बुनी गयी है. इसके निर्माता विनय सिंह और अंशुमान सिंह हैं, जबकि निर्देशन इश्तियाक शेख ‘बंटी’ ने किया है.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘दिल लागल दुपट्टा वाली से 2’ का ट्रेलर जारी, दिखेगा यश कुमार का धाकड़ अंदाज

ट्रेलर देखकर दर्शकों को उत्तर प्रदेश की चर्चित पीसीएस महिला अधिकारी ज्योति मौर्य की कहानी याद आ रही है, जो पति के सहयोग से पढ़-लिख कर अधिकारी तो बन जाती है, मगर आगे वह पति व ससुराल वाले से किनारा कर लेती है. यह कहानी देशभर में बहस का विषय बन गयी थी. तब ज्योति मौर्य सुर्खियों में छायी गयी थी.

रूढ़िवादी समाज को सार्थक संदेश देती है ‘हानिकारक मेहरारू’

एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत अपनी इस फिल्म को लेकर कहते हैं कि इसकी कहानी बेहद संवेदनशील व भावनात्मक है. हालांकि किसी असल घटना से प्रेरित नहीं है. यह फिल्म पूरी तरह काल्पनिक है, जिसमें मनोरंजन के माध्यम से रूढ़िवादी समाज को एक सार्थक संदेश देने की कोशिश की गयी है. इसमें एक पत्नी के जिद व जुनून की कहानी है, जो पढ़-लिख कर कुछ बनने के सपने को पूरा करना चाहती है. एक्ट्रेस रितु सिंह ने वह भूमिका निभायी है और मैं उसके पति की भूमिका में हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि एक्शन फिल्मों से अलग हट कर मेरा यह किरदार और हम दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आयेगी.

लाजवाब गीत-संगीत व जबरदस्त स्टार कास्ट से सजी है फिल्म

फिल्म पब्लिसिटी से जुड़े पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि जेएएस मोशन पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म ‘हानिकारक मेहरारू’ का निर्माण किया गया है. इसमें विक्रांत सिंह राजपूत व रितु सिंह के अलावा अन्य मुख्य कलाकारों में महेश आचार्य, अमित शुक्ला, कंचन मिश्रा, करिश्मा मित्तल, ससिता रे, दीपिका सिंह, संतोष श्रीवास्तव, प्रिया दीक्षित, रोशनी कश्यप, साहिल शेख, शनि वर्मा नजर आयेंगे.
फिल्म के गीत-संगीत और पटकथा इतने जबरदस्त हैं कि दर्शकों को जोड़े रखेंगे. इसमें संगीत साजन मिश्रा का है और लेखक शकील अहमद हैं. कार्यकारी निर्माता सुभाष चौहान हैं. निर्माता-निर्देशक जल्द ही फिल्म रिलीज की तिथि घोषित करेंगे.

Also Read : Bhojpuri Film : शादी-ब्याह में चार चांद लगाने आ रही है ‘लगन पत्रिका’, जारी हुआ पहला पोस्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version