Kajal Raghwani Nacha Kawariya Jhum Ke Song: काजल के ‘नाच कांवरिया झूम के’ पर झूम उठे कांवरिए, यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोरकर बना हिट मशीन

Kajal Raghwani Nacha Kawariya Jhum Ke Song: काजल राघवानी का सावन स्पेशल गीत "नाच कांवरिया झूम के" यूट्यूब पर वायरल हो गया है. इसी के साथ इस गाने ने 1 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं.

By Sheetal Choubey | July 23, 2025 4:18 PM
an image

Kajal Raghwani Nacha Kawariya Jhum Ke Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार काजल राघवानी एक बार फिर अपने फैंस के बीच धूम मचा रही हैं. सावन के मौके पर उनका लेटेस्ट कांवड़ गीत “नाच कांवरिया झूम के” यूट्यूब पर वायरल हो गया है. इस गाने ने 1 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर लिए हैं और सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में अगर आपने अबतक यह गाना नहीं सुना हैं तो आइए पहले इसके बारे में सबकुछ बताते हैं.

काजल राघवानी के सावन स्पेशल ने मचाई धूम

गाने को सुमित चंद्रवंशी और शिल्पी राज ने गाया है और बोल भी सुमित ने ही लिखे हैं. गाना लियो भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. काजल ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो क्लिप साझा कर 1 मिलियन व्यूज का जश्न मनाया. उन्होंने गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आशीर्वाद बना रहे… सुपर रिस्पॉन्स कांवड़ गीत.”

गाने की खासियत

इस गाने के वीडियो में काजल राघवानी भगवा रंग की साड़ी में माथे पर चंदन और हाथ में चिल्लम लिए नजर आ रही हैं. वह पूरी तरह भोले की भक्ति में लीन हैं. वहीं, उनके साथ के बाकी लोग भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं.

दूसरा सावन गीत भी रहा हिट

काजल का दूसरा सावन गीत “लइका दिलादी फरारी वाला” भी फैंस के बीच खासा पसंद किया जा रहा है. इस गाने को सुमित चंद्रवंशी और प्रीति राज ने गाया है और म्यूजिक आर्यन पॉटर ने दिया है। गाने के वीडियो में काजल राघवानी के साथ सुमित चंद्रवंशी नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav Mausi Jaye Devghar Song: सावन शिवरात्रि पर गूंजा ‘मौसी जाए देवघर’, खेसारी लाल का भक्ति अंदाज वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version