Bhojpuri Song : आया कल्लू और शिवानी का नया म्यूजिक वीडियो ‘पिस्टल’, फैंस का धड़का दिल

जहां पिछली बार ‘करेंसी से’ गाने पर कल्लू एक्ट्रेस पूजा निषाद पर पिस्टल लहराते नजर आये थे, वहीं इस पर नये म्यूजिक वीडियो ‘पिस्टल’ में वे सपना चौहान पर पिस्टल ताने हुए अलग अंदाज में दिख रहे हैं.

By Rajnikant Pandey | April 16, 2024 7:58 PM
an image

Bhojpuri Song : भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी अब हरियाणवी, पंजाबी म्यूजिक की राह चल पड़ी है. शायद यही वजह है कि भोजपुरी के गाने अब हर पार्टी में डीजे की पहली पसंद बन चुके हैं. गायक व अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू इसे लेकर आये दिन नये-नये प्रयोग करते दिख रहे हैं. दरअसल, अपनी आवाज से युवा दिलों पर छा जानेवाली शिवानी सिंह और कल्लू की जोड़ी नया म्यूजिक वीडियो ‘पिस्टल’ लेकर आयी है. अभी हाल ही में दोनों का गाया ‘करेंसी से’ गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो चुका है.
इस बार जेएमएफ भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर इनका नया गाना ‘पिस्टल’ रिलीज किया गया है. इसे फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस गाने को आप देखेंगे तो महसूस होगा कि यह कोई पंजाबी या हरियाणवी बीट है, मगर यह तो भोजपुरी म्यूजिक का नया रूप-रंग है, जो युवा दिलों को धड़का रहा है.

यहां देखें कल्लू और शिवानी सिंह का नया म्यूजिक वीडियो ‘पिस्टल’

अपने फैंस से कल्लू ने किया यह अपील

जहां पिछली बार ‘करेंसी से’ गाने पर कल्लू एक्ट्रेस पूजा निषाद पर पिस्टल लहराते नजर आये थे, वहीं इस पर ‘पिस्टल’ गाने में सपना चौहान पर वे पिस्टल ताने हुए अलग अंदाज में दिख रहे हैं.
बता दें कि 16 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज के कुछ ही घंटों में 85,000 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं और करीब 8,000 लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस दिल खोल कर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैंस ने लिखा कि ऐसा कोई जिला नहीं, जो अरविंद अकेला जी से हिला नहीं… वहीं इस पर किसी ने प्रतिक्रिया दी, कल्लू भैया के गाने का नया पोस्टर आता है, तो गाना सुनने के लिए दिल बेचैन हो जाता है. भैया जी की आवाज में इतनी ताकत है कि यूपी-बिहार को हिला कर रख देते हैं.
अपने नये गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि इस गाने के लिए भी हमने कड़ी मेहनत की है और इसे एक अलग कॉसेप्ट के साथ बनाया है. मुझे पूरा भरोसा है कि यह गाना इस साल के टॉप चार्ट बस्टर में शामिल होगा. उन्होंने अपने तमाम फैंस से अपील की है कि इस गाने को भरपूर प्यार दें और रील्स बनाएं.

फुल एंटरटेनिंग है म्यूजिक वीडियो ‘पिस्टल’

जेएमएफ भोजपुरी की ओर से बद्रीनाथ झा ने कहा कि ‘पिस्टल’ गाना फुल एंटरटेनिंग है, जो हर युवाओं को पसंद आयेगी. आप इसे भरपूर प्यार दें. वहीं पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि आशुतोष तिवारी इस खूबसूरत गाने के गीतकार हैं और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. इस म्यूजिक वीडियो के निर्माण में सपना चौहान के साथ डीजी डीएनबी, क्रिएटिव डायरेक्टर नीतिश सिंह, एडिटर निंजा समेत अन्य कलाकारों ने भरपूर सहयोग दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version