धूम मचा रहा खेसारी लाल और काजल राघवानी का ये गाना, एक्ट्रेस के ठुमकों पर फिदा हुए फैंस

Bhojpuri song Kamar Load Sahi Na: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी फैंस को खूब भाती है. हाल ही में खेसारी और काजल का भोजपुरी गाना कमर लोड सही ना (Kamar Load Sahi Na) का वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का रोमांस दर्शकों को दीवाना बना रहा है.

By Divya Keshri | June 3, 2020 2:42 PM
an image

Bhojpuri song Kamar Load Sahi Na: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी फैंस को खूब भाती है. हाल ही में खेसारी और काजल का भोजपुरी गाना ‘कमर लोड सही ना’ (Kamar Load Sahi Na) का वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का रोमांस दर्शकों को दीवाना बना रहा है.

Also Read: खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के इस गाने ने मचाया तहलका, दोनों की केमिस्ट्री लगा रही सोशल मीडिया पर आग

भोजपुरी गाना ‘कमर लोड सही ना’ खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने लॉकडाउन 2 के बीच 24 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज किया था. इस गाने में काजल और खेसारी ने जबरदस्त डांस किया है और दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. दर्शकों के बीच छाए इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस गाने को कुंदन प्रीत ने लिखा है और आर्या शर्मा ने संगीत दिया है. खेसारी लाल यादव के ज्यादातर हिट गाने काजल राघवानी के साथ ही हैं.

काजल इस गाने में खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं और बेहद हॉट दिख रही हैं. काजल और खेसारी लाल यादव का रोमांस आप इस वीडियो में देख सकते हैं. वहीं, इस वीडियो को अब तक 10,325,587 व्यूज मिल चुके है और हर दिन बढ़ते ही जा रहा है. बता दें कि इस जोड़ी के पास हिट गानों की लम्बी फेहरिस्त है, जिसमें… ‘कूलर कुर्ती में’, ‘सुताल तनी कोरा में’, ‘डाल के केवाड़ी में किल्ली’, ‘सरसो के सगिया’, ‘सजके सवरके’, जैसे सैकड़ों गाने शामिल हैं.

इसके अलावा खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का ‘दिलवे में धंस गइलू’ गाना भी खूब देखा जा रहा है. भोजपुरी फिल्म दिलवाले के इस गाने में अक्षरा सिंह का बिंदास अंदाज और खेसारी लाल यादव का डांस दोनों ही दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस गान को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया.

वहीं, गाने में स्वर खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के हैं और इसे आजाद सिंह ने लिखा है. फिल्म में स्टार कास्ट की बात की जाए तो खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, संजय पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं. अक्षरा और खेसारी लाल के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं.

Posted By- Divya Keshri

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version