Salman Khan को लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर खेसारी लाल यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- छोटी चीज तो…
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है और उसके बाद से ही पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी. इस बीच भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव ने सलमान को मिल रही धमकियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
By Divya Keshri | October 18, 2024 8:55 AM
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जब से पूर्व नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की है, तब से ही सलमान खान के फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हो गए है. पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी टाइट कर दी और उनके घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए है. इस बीच मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज आए है, जिसमें एक्टर से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है. वहीं, अब दबंग खान को मिल रही धमकियों पर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. चलिए आपको बताते हैं खेसारी ने क्या कहा.
सलमान को लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर खेसारी लाल यादव ने तोड़ी चुप्पी
खेसारी लाल यादव का एक वीडियो एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में खेसारी से जब पूछा गया कि सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही है. इसपर खेसारी कहते हैं, एक अच्छे कलाकार को धमकी मिलती है, तो बुरा तो लगता है ना. उन्होंने कहीं-न-कहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, अपनी भाषा को प्रमोट किया और हिंदुस्तान का मान बढ़ाया है. आगे एक्टर ने कहा, सबकी अपनी-अपनी समस्याएं होती हैं. सलमान खान अपनी समस्याएं खुद ही हल करना जानते हैं. वे सलमान खान बने हैं जो बनने में मेहनत बहुत लगी है. छोटी चीज तो है नहीं.
LATEST: Very Popular Bhojpuri Star Khesari lal about SALMAN KHAN!♥️
"Salman Khan ek bahut bada naam hai. Unko aise dhamki Mila sahi baat ni. Unhone Humare desh and humari bhasa ko bahut promote kiya hai. SK hona bahut badi baat hai"#SalmanKhan#Sikandarpic.twitter.com/KOGTeeZgbq
वहीं, खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने नये सॉन्ग कमर डैमज को लेकर सुर्खियों में है. सॉन्ग को 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सॉन्ग दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और इसके व्यूज बढ़ ही रहे हैं. वही, उनका दूसरा गाना साड़ी की प्लेट भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. सॉन्ग में खेसारी के साथ नयी एक्ट्रेस कनिष्का के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे हैं. सॉन्ग को खेसारी के साथ-साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि खेसारी के गाने रिलीज होने के साथ इंटरनेट पर धूम मचाने लगते हैं.