Khesari Lal Yadav Holi Song: खेसारी लाल के होली गीत ‘बंगला में उड़ेला अबीर’ ने मचाया तहलका, लाखों व्यूज के साथ वीडियो हुआ वायरल
Khesari lal yadav Holi Special Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल का धमाकेदार होली गाना रिलीज हो चुका हैं,जो उनके आने वाले फिल्म 'रिश्ते' का पहला गाना है. रिलीज होते ही गाने ने सोशल मीडिया पर रंग जमा दिया है.
By Divya Keshri | March 1, 2025 2:14 PM
Khesari lal yadav Holi Special Song: होली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सितारे एक के बाद एक धमाकेदार होली के गाने रिलीज कर रहे हैं, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. इसी बिच भोजपुरी के मशहूर एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने अपना एक और होली गाना रिलीज किया हैं जो उनके आने वाली फिल्म ‘रिश्ते’ का पहला गाना हैं. इस गाने का नाम ‘बंगला में उड़ेला अबीर’हैं. गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर रंग जमा दिया हैं. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा हैं और गाने को लोग जितना प्यार दे रहे हैं उतना ही इस फिल्म को लेकर उत्साहित भी हैं.
खेसारी लाल यादव के इस गाने पर आ रहे खूब व्यूज
खेसारी लाल यादव के गाने ‘बंगला में उड़े ला अबीर’ को यूट्यूब के एसआरके म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और राज नंदनी ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. गाने में खेसारी के साथ रति पांडेय की जोड़ी बनी है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में खेसारी का एक अलग ही लुक देखने को मिल रहा है. गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, जबकि इसका निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है और शर्मिला सिंह इस गाने की निर्माता हैं. एक ही दिन में इस सॉन्ग पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए है और ये बढ़ता ही जा रहा है. पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. मूवी 14 मार्च 2025 होली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
खेसारी लाल यादव के कुछ सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो उसमें मुकद्दर, संघर्ष, जानम, सजन चले ससुराल 2, भाग खेसारी भाग शामिल हैं. मुकद्दर में एक्टर के साथ काजल राघवानी है और ये एक्शन और रोमांस से भरपूर थी. जबकि संघर्ष साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें खेसारी के साथ काजल राघवानी, अवधेश मिश्र ने काम किया था. सजन चले ससुराल 2 साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में उनके साथ स्मृति सिन्हा नजर आई थी.