Khesari Lal Yadav Raksha Bandhan Song: रक्षाबंधन पर खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘बहिनी के प्यार’ रिलीज, दिल छू लेगा वीडियो
Khesari Lal Yadav Raksha Bandhan Song: सावन में बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर गाने के बाद भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार अब रक्षाबंधन सॉन्ग लेकर वापस आ गए हैं. इस गाने में भाई बहन के अटूट प्यार को दिखाया गया है. गीत का नाम 'बहिनी के प्यार' है. राखी के दिन आप इस सॉन्ग को प्ले कर इस त्योहार को धूम धाम के साथ मना सकते हैं.
By Ashish Lata | August 4, 2025 6:50 PM
Khesari Lal Yadav Raksha Bandhan Song: रक्षाबंधन का त्योहार आने में बस कुछ ही दिन बाकी है. 9 अगस्त को पूरे देश में इसे धूमधाम से मनाया जाएगा. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री में भी राखी सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का रक्षाबंधन स्पेशल गीत ‘बहिनी के प्यार’ रिलीज हो गया है. इसमें भाई बहन के अटूट रिश्ते को दिखाया गया है. जहां बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना कर रही है.
रक्षाबंधन स्पेशल गीत ‘बहिनी के प्यार’ रिलीज
खेसारी लाल यादव के सॉन्ग ‘बहिनी के प्यार’ फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ का है. वीडियो में भाई अपनी बहन की तारीफ कर रहा है. वह उसके बलिदान के बारे में बता रहा है. वह कहती है कि तुम्हारी उम्र काफी लंबी हो. इसपर खेसारी भी उन्हें प्यार से दुलारते हैं और फिर राखी बंधवाते हैं. न्यू एलबम को खेसारी लाल यादव और राज नंदिनी ने गाया है. लिरिक्स कुंदन प्रीत ने लिखे हैं. क्लिप में ट्रेंडिंग स्टार के साथ रितु चौहान देखने को मिल रही है. म्यूजिक और कोरियोग्राफ, रौशन सिंह और कानू मुखर्जी ने दिया है.
‘बहिनी के प्यार’ ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
खेसारी के इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, ”किसी ने मुझसे कहा कि पवन सिंह सुर का बादशाह है किसी ने कहा नीलकमल सिंह सुर का बादशाह है लेकिन जब हमने पुरा Youtube छान मारा तो खेसारी भाईया निकला जय खेसारी जय भोजपुरी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”रक्षाबंधन के ये गाना सुपरहिट होने वाला है… जबरदस्त चर्चा मचाएगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वाकई मे खेसारी भैया आज आपने भाई-बहन के अटूट प्रेम को परिभाषित करो सबके दिलो को झकझोर करो रख दिया गजब का गीत गया भाई आपने.”