Khesari Lal Yadav: गाना कमरिया लॉलीपॉप ने बनाया नया रिकॉर्ड, आपने देखा क्या?

Khesari Lal Yadav: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की नई फिल्म 'राजाराम' का डांस नंबर 'कमरिया लॉलीपॉप' हाल ही में रिलीज हुआ है. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल और प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.

By Sheetal Choubey | November 15, 2024 9:19 PM
feature

Khesari Lal Yadav: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की नई फिल्म ‘राजाराम’ का डांस नंबर ‘कमरिया लॉलीपॉप’ हाल ही में रिलीज हुआ है. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल और प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इस पार्टी ट्रैक को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. गाने में खेसारी लाल यादव के साथ डांसिंग क्वीन नम्रता मल्ला अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल छू रही हैं.

गाने के बोल प्रकाश बारूद ने लिखे हैं, जबकि संगीत विनय विनायक का है. इसके संगीतकार के आर के यादव हैं, निर्देशन सूरज कटोच का है और कोरियोग्राफी गीता टम्टा ने की है. फिल्म ‘राजाराम’ को टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनाया गया है, जिसके निर्देशक पराग पाटिल हैं, और निर्माता पराग पाटिल और आर आर प्रिंस हैं.

कमरिया लॉलीपॉप ने नया रिकॉर्ड बनाया

भोजपुरी गाना कमरिया लॉलीपॉप ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इस गाने को 5 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. अभी यह गाना खूब सुना जा रहा है. अगर अपने भी अभी तक इस गाने को नहीं देखा और सुना है तो यहां देख सकते हैं.

यहां देखें वीडियो-

Also Read: Bhojpuri Adda: आकांक्षा पुरी और खेसारी लाल का ‘लटक जईब’ स्टाइल, वर्कआउट वीडियो पर मच गई चर्चा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version