Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के गाने ‘कमरिया कोका कोला’ ने मचाई तबाही, खूबसूरत हसीना संग किया फ्लर्ट

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ साथ टैलेंटेड एक्टर भी है. इन-दिनों स्टार सावन स्पेशल और रक्षाबंधन सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अब उनका ‘कमरिया कोका कोला’ सॉन्ग सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है.

By Ashish Lata | August 4, 2025 6:50 PM
an image

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी बेहतरीन एक्टिंग और सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके फैंस प्यार से उन्हें ट्रेंडिंग स्टार भी कहते हैं. जब भी खेसारी का कोई गाना रिलीज होता है, तो वह कुछ घंटों में ही ट्रेंड करने लगता है और इसपर फैंस रील्स बनाना शुरू कर देते हैं. अब एक्टर का सुपरहिट सॉन्ग ‘कमरिया कोका कोला’ वायरल हो रहा है. इसे बार बार देखा जा रहा है.

‘कमरिया कोका कोला’ फिर से हुआ वायरल

इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल यादव एक लड़की को देखकर फ्लैट हो जाते हैं. फिर क्या था, वह उसकी खूबसूरती की जमकर तारीफ करते हैं. वह उनके साथ फ्लर्ट भी करते हैं. एक्टर का रोमांटिक अंदाज वाकई में देखने वाला होता है. ‘कमरिया कोका कोला’ गाने को अब तक 6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इसे टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

‘कमरिया कोका कोला’ के बारे में

‘कमरिया कोका कोला’ सॉन्ग को खेसारी लाल यादव ने बड़े ही खूबसूरती से गाया है. वहीं संगीत विनय विनायक ने दिया है. यादव राज ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. वहीं जिस महिला संग खेसारी फ्लर्ट कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि नयामत हांडा है. दीपेश.डीजी एल्बम के वीडियो निर्देशक है. ट्रेंडिंग स्टार के फैंस आज भी सॉन्ग को बार बार सुनते हैं और इसकी तारीफ करते हैं. फिलहाल खेसारी लाल यादव ने बैक टू बैक सावन स्पेशल कई गीत रिलीज किए. अब उनका रक्षाबंधन सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सुंदर वीरा ने 17 साल तक शो का हिस्सा बने रहने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जेठालाल संग मेरा काफी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version