Khesari Lal Yadav इस बॉलीवुड फिल्म के रीमेक में करेंगे काम, अर्शी खान संग होगा रोमांस

भोजपुरी सिनेमा में 'अंदाज' का रीमेक बन रहा है, जिसमें खेसारी लाल हैं. इस रीमेक में अर्शी खान नजर आएंगी और उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

By Pallavi Pandey | June 29, 2024 11:41 AM
an image

अर्शी खान जल्द ही खेसारी लाल यादव के साथ हिंदी फिल्म ‘अंदाज’ के रीमेक में काम करने जा रही हैं और इसके लिए वे बहुत एक्साइटेड हैं. ‘अंदाज’ में पूर्व में अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं और अब उसी फिल्म का भोजपुरी रीमेक बन रहा है. अर्शी खान ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और उनकी खुशी की कोई हद नहीं है.

काफी खुश है अर्शी

अर्शी खान ने कहा, “‘अंदाज’ के भोजपुरी रीमेक के बारे में, मैं इस आने वाली फिल्म में खुशी से भाग ले रही हूं. मैं इस फिल्म में खेसारी जी के साथ लीड रोल निभा रही हूं. यह एक पॉपुलर बॉलीवुड फिल्म ‘अंदाज’ का रीमेक होगा.”

खेसारी लाल यादव हैं उनके पुराने दोस्त

अर्शी खान ने आगे बताया, “फिलहाल मैं इस फिल्म की शूटिंग में काम कर रही हूं.” उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की और कहा कि वे दोनों पुराने दोस्त हैं और ‘बिग बॉस’ के समय से एक-दूसरे को जानते हैं. अर्शी ने बताया, “वह एक प्रिय दोस्त हैं और हम दोनों एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं. हम दोनों ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेते आए हैं, भले ही अलग-अलग सीजन में. हम पहले भी मिल चुके हैं और हमारे बीच में अच्छा रिश्ता है. दोस्तों के साथ शूटिंग करना हमेशा आनंददायक होता है. हमारे बीच की केमिस्ट्री रियल और मैजिकल है. मुझे सचमुच बहुत एक्साइटेड होने का मौका मिल रहा है.”

Also Read- इन 7 एक्ट्रेस के साथ धूम मचा चुके हैं Khesari Lal Yadav, हर एक गाने को मिले हैं जबरदस्त व्यूज

Also Read- Bhojpuri Film Review : भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए ट्रेंड सेटर बन गयी है फिल्म ‘रंग दे बसंती’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version