बिना शोरशराबा के शादी रचाई कृष्णा कुमार और अपर्णा मलिक ने, वायरल तस्वीर दख फैंस रह गए दंग

सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी की तस्वीरों ने दर्शकों को कंफ्यूज कर दिया. लोग मान बैठे कि भोजपुरी एक्टर कृष्णा कुमार और एक्ट्रेस अपर्णा मलिक ने चुपचाप शादी कर ली है. दोनों की जोड़ी पहले से ही फैंस को बेहद पसंद थी, और जब दोनों शादी के जोड़े में नजर आए, तो मानो ये खबर एक सपने के सच होने जैसी लगने लगी. लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो लोगों को पता चला कि यह शादी असल में एक फिल्म का हिस्सा थी, न कि इनकी असली जिंदगी की कहानी.

By Samiksha Singh | April 23, 2025 3:01 PM
an image

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हाल ही में एक खबर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. बात कुछ ऐसी थी कि बिना किसी शोरशराबे के अभिनेता कृष्णा कुमार और अभिनेत्री अपर्णा मलिक की शादी की तस्वीरें वायरल होने लगीं. तस्वीरें इतनी असली लग रही थीं कि फैंस ने समझ लिया कि दोनों सितारों ने सच में शादी कर ली है. लेकिन जब हकीकत सामने आई, तो सब हैरान रह गए.

वायरल तस्वीर ने उड़ाया फैंस का होश

पहले बात करते हैं उन वायरल तस्वीरों की, जिन्होंने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया. तस्वीरों में अपर्णा मलिक और कृष्णा कुमार शादी के जोड़े में मंदिर में नजर आ रहे थे. खबर फैल गई कि दोनों ने गुपचुप तरीके से गोरखपुर के एक मंदिर में शादी कर ली है. यहां तक कहा गया कि दोनों एक-दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे और घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की है. लेकिन जल्द ही यह साफ हो गया कि यह पूरी कहानी एक अफवाह थी. वायरल तस्वीरें दरअसल एक फिल्म के सीन की थीं, न कि किसी असली शादी की.

‘के के कहब बड़का भाई’ से आया ट्विस्ट

अब बात करते हैं उस फिल्म की, जिससे यह सारा भ्रम शुरू हुआ. यह सीन भोजपुरी फिल्म ‘के के कहब बड़का भाई’ का था, जिसका निर्देशन सुनील मांझी जी ने किया है और निर्माण परी सिंघानिया जी ने किया है. इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में गोरखपुर में पूरी की गई है. फिल्म में कृष्णा कुमार और अपर्णा मलिक के अलावा आर बी सिंघानिया, माहि खान, विनीत विशाल, रिंकू आयुषी, इंद्रसेन यादव और साहब लालधारी जैसे कई कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

जल्द ही पर्दे पर दिखेगी ‘के के कहब बड़का भाई’

फिल्म के आखिरी दिन की शूटिंग का अनुभव बहुत भावुक रहा. अभिनेता कृष्णा कुमार ने बताया कि पूरी टीम के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए सभी की आंखें नम हो गईं. शूटिंग खत्म होने के बाद कलाकारों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ‘फिर मिलेंगे’ कहा और एक-दूसरे का आभार व्यक्त किया. निर्देशक सुनील मांझी जी का मानना है कि यह फिल्म दर्शकों के लिए एक नई कहानी और नया अनुभव लेकर आएगा. ‘के के कहब बड़का भाई’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और इसमें दिखेगा कि कैसे एक फिल्मी सीन भी लोगों को कुछ पल के लिए असल जिंदगी जैसा लग सकता है.

यह भी पढ़े: Jaat ने गदर-एक प्रेम कथा के रिकॉर्ड को तोड़ा, बनी दूसरी सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version