मनोज तिवारी की कुल संपत्ति
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार से नेता बने मनोज तिवारी ने फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज के जरिए जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. एक समय इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के दिनों से गुजरने वाले मनोज तिवारी को असली पहचान ‘रिंकिया के पापा’ गाने से मिली, जिसने उन्हें रातों- रात सुपरस्टार बना दिया. उनकी शानदार गायकी और दमदार अभिनय ने उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बना दिया. कमाई की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एबीपी लाइव के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 30 करोड़ रुपये है, जबकि जनसत्ता की रिपोर्ट में उनकी संपत्ति 33 करोड़ रुपये तक बताई गई है. भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेताओं में शामिल मनोज की एक फिल्म की फीस 50-55 लाख रुपये तक होती है. इसके अलावा, स्टेज शो, एल्बम, और राजनीति में सक्रिय होने के चलते भी उनकी कमाई करोड़ों में होती है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
महंगी गाड़ियां और अलीशान घर
मनोज तिवारी के पास मर्सिडीज बेंज, ऑडी क्यू7, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा और होंडा सिटी जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. इसके अलावा, उनके पास दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में शानदार घर भी हैं.
मनोज तिवारी ने इन फिल्मों में काम किया
मनोज तिवारी ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें ससुरा बड़ा पैसा वाला, दरोगा बाबू आई लव यू, गंगोत्री, धरती कहे पुकार के, नयकी बिहारी नटिया, सपेरा, राम बलराम, हिंदुस्तान, गंगा देवी शामिल हैं. गंगा देवी में अमिताभ बच्चन ने काम किया था.