Monalisa Net Worth: इतने करोड़ की मालकिन हैं मोनालिसा, एक फिल्म और टीवी शो के लिए चार्ज करती हैं तगड़ी रकम

Monalisa Net Worth: भोजपुरी फिल्मों की अदाकारा मोनालिसा अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है. आइये जानते हैं वह कितने करोड़ की मालकिन हैं.

By Ashish Lata | March 2, 2025 10:01 AM
an image

Monalisa Net Worth: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अदाकारा इंडस्ट्री की सबसे मंहगी अभिनेत्रियों में से है. उन्होंने भोजपुरी जगत में 100 से ज्यादा फिल्में की है. इसके अलावा वह कई रियालिटी शोज में भी अपना लक आजमां चुकी हैं. उनका टीवी शो डायन काफी पॉपुलर हुआ था. आइये एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.

मोनालिसा की नेटवर्थ जानते हैं आप

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की कुल संपत्ति 2.5 मिलियन डॉलर के करीब है. वह एक फिल्म के लिए 15 से 20 लाख तक चार्ज करती हैं. वहीं टीवी शोज में एक एपिसोड के लिए वह 50 हजार तक लेती है. उनके पास कई आलीशान घर से साथ रॉयल गाड़ियां भी है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

मोनालिसा का असली नाम जानते हैं आप

क्या आप जानते हैं कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. उनकी शादी भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से हुई है. दोनों ने बिग बॉस के घर में ही एक दूसरे संग सात फेरे लिए थे. विक्रांत और मोनालिसा काफी रोमांटिक कपल है. उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे संग रील्स बनाते हुए देखा जाता है.

मोनालिसा ने किया है काफी स्ट्रगल

मोनालिसा आज जितनी लैविश लाइफ जीती है. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वह छोटी थी, तो उनके पिता को बिजनेस में काफी नुकसान हुआ था. ऐसे में 15 साल की उम्र में ही उन्होंने होटल में बतौर हॉस्टेस का काम किया. जिसके लिए उन्हें 3600 रुपये की सैलरी मिलती थी. यहीं उनकी मुलाकात एक प्रोड्यूसर से हुई और उनकी जिंदगी बदल गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version