Neelkamal Singh Bolat Raha Bum Bum: नीलकमल सिंह का ‘बोलत रह बम बम’ गाना सुन झूम उठेंगे कांवड़ यात्री, 8 दिन में बटोर लिए ताबड़तोड़ व्यूज

Neelkamal Singh Bolat Raha Bum Bum: भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह का गाना 'बोलत रह बम बम' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सॉन्ग पर 8 दिन में जबरदस्त व्यूज आए है. अगर आपने ये गाना नहीं सुना तो आप यहां वीडियो देख सकते हैं.

By Divya Keshri | July 19, 2025 2:31 PM
an image

Neelkamal Singh Bolat Raha Bum Bum: जैसे ही सावन का पावन महीना शुरू हुआ, भोजपुरी संगीत जगत में भक्ति का रंग पूरी तरह चढ़ गया है. चारों ओर सावन गीतों की गूंज सुनाई देने लगी है. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर रिलीज हो रहे इन भोजपुरी गानों को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.हर साल की तरह इस बार भी कई भोजपुरी कलाकारों ने शिव भक्ति में डूबे गानों से सावन की शुरुआत को खास बना दिया है. हाल ही में नीलकमल सिंह ने सावन गीत ‘बोलत रह बम बम’ गाना रिलीज किया था. गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

नीलकमल सिंह का गाना मचा रहा धूम

नीलकमल सिंह ने ‘बोलत रह बम बम’ सॉन्ग को टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया था. ये सॉन्ग 12 जुलाई, 2025 को रिलीज हुआ था और यूट्यूब पर 15वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. सॉन्ग को नीलकमल ने गाया है और लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा है. एडीआर आंनद ने म्यूजिक दिया है और पवन पाल वीडियो डायरेक्टर है. वीडियो पर अबतक 5.24 मिलियन व्यूज आ गए है और ये हर पल बढ़ रहा है.

यूजर्स बोले- गाना मस्त बा

कांवड़ ‘बोलत रह बम बम’ पर मीडिया यूजर्स ने खूब सारा रिएक्शन दिया है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, गाना मस्त बा 100M जाई पक्का. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये सॉन्ग रिकॉर्ड बनाएगा. एक यूजर ने लिखा, महादेव आपको ऐसे ही आगे बढ़ाए. हर हर महादेव. एक यूजर ने लिखा, भक्ति से भरा एक और मास्टरपीस. एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छा है सर आपका गाना. एक यूजर ने लिखा, गाना सावन में धूम मचा देगा. एक यूजर ने लिखा, नीलकमल सर आपका अगला सॉन्ग कौन सा है. कई यूजर्स ने इसपर हार्ट और फायर वाला इमोजी बनाया.

यह भी पढ़ेंKhesari Lal Yadav Bolbam Song: शिव भक्ति में डूबे खेसारी लाल यादव, धूम मचा रहा ये सावन गीत, बार-बार VIDEO देख रहे लोग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version