‘Sautan’ का आ गया है ट्रेलर, पति फंस गया है 2 पत्नियों के बीच

मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों लगातार फिल्मों में नजर आ रहे हैं. उनके पास कई भोजपुरी फिल्मों के प्रोजेक्ट्स हैं और हाल ही में उनकी नई फिल्म 'सौतन' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. यह फिल्म एक अनोखी पारिवारिक घटना पर आधारित है, जो दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने का वादा करती है.

By Pallavi Pandey | June 27, 2024 7:10 PM
an image

वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत करते हैं सुपरस्टार विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह, संचिता बनर्जी और देव सिंह की फिल्म ‘सौतन'(Sautan), जिसका ट्रेलर मई में इंटर 10 रंगीला पर रिलीज हुआ था. इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है. यह फिल्म एक अनोखी पारिवारिक घटना पर आधारित है, जो दर्शकों को हंसाने, गुदगुदाने और भावुक करने का वादा करती है. ट्रेलर दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने वाला है, जिसमें कहानी, डायलॉग्स और गाने बेहद मजेदार हैं. अभियान के स्तर पर भी यह फिल्म सटीक नजर आ रही है.

डायरेक्टर हैं प्रदीप सिंह

फिल्म ‘सौतन’ के बारे में निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि यह प्रेम, संघर्ष और समर्पण की एक अनूठी कहानी है, जिसे हमने बड़े जुनून और मेहनत से तैयार किया है. ‘सौतन’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दिलों को छू लेने वाली एक यात्रा है, जिसमें आपको नए अनुभव और अनोखी भावनाओं का एहसास होगा. हमारी पूरी टीम ने इस फिल्म के निर्माण में अपना सर्वस्व दिया है और हमें विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाएगी.

मोनालिसा के पति हैं लीड रोल में

विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा-मैं अपनी नई फिल्म ‘सौतन’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हूं. इस फिल्म की कहानी प्रेम, संघर्ष और समर्पण की एक अनूठी यात्रा है, जिसे दर्शकों के दिलों को छूने के उद्देश्य से बनाया गया है. ‘सौतन’ की शूटिंग के दौरान मुझे नए अनुभव और सीखने का मौका मिला और हमारी पूरी टीम ने इसे वास्तविकता में बदलने के लिए कड़ी मेहनत की है. मुझे विश्वास है कि यह फिल्म आपको गहराई से छुएगी और आप इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमने इसे बनाने में आनंद लिया. उन्होंने कहा कि दर्शकों के प्यार और समर्थन के बिना यह संभव नहीं होता. कृपया हमें अपना आशीर्वाद और समर्थन देते रहें और ‘सौतन’ को जरूर देखें.

स्टार कास्ट और प्रोडक्शन टीम

फिल्म ‘सौतन’ में विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह, संचिता बनर्जी, देव सिंह, श्वेता वर्मा, ललित उपाध्याय, कंचन मिश्रा, जे नीलम, रंभा साहनी और चाहत राज मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म के लेखक अरविन्द तिवारी हैं, जबकि संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है. गीतकारों में प्यारेलाल यादव, मुन्ना दुबे और शेखर मधुर शामिल हैं. फिल्म के कार्यकारी निर्माता अनवर विरानी और कमल यादव हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कला निर्देशन रणधीर दास ने किया है और एक्शन प्रदीप खड़का ने, वेशभूषा की जिम्मेदारी विद्या-विष्णु ने निभाई है.

Also Read- Bhojpuri News: सास अठन्नी बहू रुपैया का ट्रेलर रिलीज, पत्नी और मां के कलह के बीच फंसे विक्रांत…

Also Read- Bhojpuri Film : ‘ससुराल का गुलाम’ का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी विक्रांत और यामिनी सिंह की जोड़ी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version