Bhojpuri Cinema : ‘संयोग’ से धमाल मचाने को तैयार निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी, ट्रेलर जारी

निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ऑनस्क्रीन हमेशा से हिट रही है और अब तक ये जोड़ी करीब 23 फिल्में कर चुकी हैं. यहां तक कि रियल लाइफ में भी इनकी जोड़ी सुर्खियां बटोरती रही हैं. एक बार फिर दर्शक इन्हें साथ में देखेंगे, उनकी आनेवाली फिल्म ‘संयोग’ का ट्रेलर जो जारी हो गया है.

By Rajnikant Pandey | April 25, 2024 5:53 PM
an image

Bhojpuri Cinema : काफी लंबे समय बाद भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट जोड़ी रही दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है. उनकी आनेवाली फिल्म ‘संयोग’ का ट्रेलर जो जारी हो गया है. फिल्म का ट्रेलर यशी फिल्म्स के बैनर तले रापचिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. तीन दिनों में करीब साढ़े तीन लाख लोग इसे देख चुके हैं और फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे सुपर से ऊपर बता रहा है, तो किसी को लंबे समय बाद निरहुआ का वही पुराना देशी अंदाज खूब भा रहा है.

बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ऑनस्क्रीन हमेशा से हिट रही है और अब तक ये जोड़ी करीब 23 फिल्में कर चुकी हैं. यहां तक कि रियल लाइफ में भी इनकी जोड़ी सुर्खियां बटोरती रही हैं. चाहे जो हो, लंबे समय बाद इन्हें एक साथ देखना दर्शकों को सरप्राइज करने वाला है. खास कर जब निरहुआ सांसद बन चुके हैं और इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं.

Also Read : निरहुआ-आम्रपाली की ऑनस्‍क्रीन केमेस्‍ट्री रीयल लाइफ में भी है ह‍िट, लोग पूछ रहे- रिश्‍ता क्‍या कहलाता है?

विदेशी धरती पर दिखेगा निरहुआ व आम्रपाली का रोमांस

बात करें इनकी नयी फिल्म ‘संयोग’ की, तो यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है, जिसकी कहानी विदेशी धरती से शुरू होती है. ट्रेलर में निरहुआ वही चिर-परिचित देशी अंदाज में हाथ में अटैची लिये एयरपोर्ट पर नजर आते हैं, जहां उनकी मुलाकात आम्रपाली से होती है. धीरे-धीरे ये करीब आते हैं और इनकी दोस्ती प्यार में बदल जाती है. आगे कहानी में कई मोड़ आते हैं, जो दर्शकों को खूब गुदगुदाने वाले हैं.
जुबली स्टार निरहुआ कहते हैं कि हमारी फिल्म में मनोरंजन के भरपूर मसाले मिलेंगे, यानी रोमांस, इमोशन, एक्शन और दिल को छूने वाले गीत-संगीत. इसमें आम्रपाली ने एक बार फिर बेजोड़ प्रदर्शन किया है. मुझे पूरा यकीन है कि हमारी जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने वाली है.

फिल्म की बड़ी सफलता का निर्माता को है पूरा भरोसा

फिल्म ‘संयोग’ के निर्माता अभय सिन्हा हैं और निर्देशक अनंजय रघुराज हैं. जबकि सह-निर्माता अनिल कुमार सिंह हैं. फिल्म को लेकर निर्माता अभय सिन्हा कहते हैं कि हमेशा से हमारी कोशिश भोजपुरी दर्शकों के लिए साफ-सुथरी मनोरंजक फिल्में लाने की रही है. इसी कड़ी में ‘संयोग’ एक बेहतरीन फिल्म बनी है. इसमें निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री हमेशा की तरह लोगों को पसंद आयेगी और ये फिल्म भी सुपरहिट रहेगी. इसका गीत-संगीत काफी लाजवाब हैं.
वहीं पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, फिल्म में निरहुआ व आम्रपाली के अलावा संजय पांडे, अनीता रावत, संजीव मिश्रा, सूर्या द्विवेदी, जे नीलम, संतोष पहलवान मुख्य भूमिका में हैं. पटकथा लेखक व गीतकार अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार साजन मिश्रा व शुभम तिवारी हैं. कोरियोग्राफी एम​​के गुप्ता (जॉय) का है.

Also Read : धूम मचाने आ रही हैं आम्रपाली दूबे, कहा- नमस्‍ते दोस्‍तों…आ रही हूं बिहार…वहीं मिलूंगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version