Operation Sindoor Song: नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है पवन सिंह का ऑपरेशन सिंदूर सॉन्ग, वीडियो कर देगा इमोशनल

Operation Sindoor Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह अपने धांसू गानों से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है. अब उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर एक और धमाकेदार गाना बना दिया, जो रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसमें पहलगाम अटैक से लेकर भारतीय सेना के ऑपरेशन की झलक देखने को मिली.

By Ashish Lata | May 13, 2025 12:44 PM
an image

Operation Sindoor Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले सिंगर पवन सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में और गाने बनाए है, जो रिलीज होते ही ट्रेंडिंग पर चली जाती है. यूं तो सुपरस्टार 15 अगस्त और 26 जनवरी पर ही देशभक्ति गाने रिलीज करते हैं, लेकिन अब उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर एक धांसू गाना बना दिया, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोगों भोजपुरी सिंगर की आवाज और वीडियो में मौजूद सीन्स को खूब पसंद कर रहे हैं.

पवन सिंह के गाने में क्या दिखा खास

पवन सिंह का ये न्यू सॉन्ग की शुरुआत कश्मीर की खूबसूरत वादियों से होती है, जिसमें एक शख्स दूरबीन से वहां पिकनिक मना रहे फैमिली को देखता है. बाद में वो ग्रुप में आते हैं और मासूम लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं. आसपास औरतें अपने पति की लाश देखकर चीखती-चिल्लाती है. फिर पवन सिंह का शॉर्ट आता है, जिसमें पीएम मोदी भाषण देते हैं और कहते हैं कि आतंकवादियों को छोड़ेंगे नहीं. फिर क्या था इमोशनल ट्रॉमा के बाद भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देते हैं.

नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है ऑपरेशन सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर सॉन्ग को पवन सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाने को किशोर दुलारुआ ने लिखा और कम्पोज किया है. वहीं शानदार म्यूजिकल गौतम यादव की ओर से तैयार किया गया है. बर्दर म्यूजिक स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज किया गया. सॉन्ग नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं अब तक इसे 2.9 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. पवन सिंह का ये न्यू सॉन्ग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना की ओर से दिखाए गए साहस को समर्पित है. दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादियों ठिकानों को तबाह कर दिया था.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor Song: पवन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बना दिया धांसू गाना, आपने सुना क्या

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version