छोटी ड्रेस में काजल राघवानी ने पवन सिंह को बनाया दीवाना, ‘पटना का पानी’ में एक्ट्रेस के डांस देख अटकी फैंस की धड़कनें

पवन सिंह और काजल राघवानी के ‘पटना के पानी’ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही है. आप भी देखिए यहां पूरा वीडियो.

By Divya Keshri | October 22, 2024 1:02 PM
an image

Pawan Singh and Kajal Raghwani Bhojpuri Song: भोजपुरी पावर स्टार माने जाने वाले पवन सिंह का एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पवन के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी नजर आ रही है. वीडियो में दोनों ‘पटना के पानी’ में जोरदार डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर अबतक 7.1 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और अभी भी ये बढ़ ही रहा है. आप भी देखिए ये धूम मचाता वीडियो.

‘पटना के पानी’ हो रहा इंटरनेट पर वायरल

पवन सिंह और काजल राघवानी के ‘पटना के पानी’ वीडियो को ‘डीआरजे रिकॉर्ड्स देसी’ नाम के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. हालांकि ये पुराना वीडियो है, लेकिन एक बार फिर से दर्शकों के बीच वायरल हो रहा है. इसे पवन सिंह ने ही अपनी आवाज दी है और इसके लिरिक्स जाहिद अख्तर ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. गाने में शॉर्ट ब्लैक ड्रेस और व्हाइट टॉप और ब्लैक श्रग में काजल जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही है. उनका कातिलाना अंदाज आपका दिल जीत लेगा. वहीं, पवन का भी स्वैग देखने लायक है. अपनी अदाओं से पवन को काजल दीवाना बना रही है.

आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का ये गाना भी हो रहा वायरल

वहीं, आम्रपाली दुबे और पवन सिंह पर फिल्माया गाना ‘रातें दीया बुता के’ भी इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. गाने पर अबतक 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए है. ये गाना फिल्म सत्या है जिसे पवन और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है. इसके बोल सुमित सिंह चंद्रवशी ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक सुजीत कुमार सिंह ने दिया है. इसके कोरियोग्राफर रामदेवन है. रेड कलर की साड़ी में आम्रपाली बेहद खूबसूरत लग रही है. उन दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है.

Akso ReadPawan Singh: जब चलती गाड़ी से कूद गए थे पवन सिंह, पिस्टल देख हुआ था बुरा हाल, बोले- मेरे साथ कुछ गलत…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version