पवन सिंह और नम्रता मल्ला का नया सॉन्ग ‘कमर दबादी’ मचा रहा तहलका, यूट्यूब पर हो रहा वायरल, VIDEO
Kamar Dabadi: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया गाना कमर दबादी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा. सॉन्ग पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. इस गाने को पवन के अलावा शिल्पी राज ने गाया है.
By Divya Keshri | March 22, 2025 2:33 PM
Kamar Dabadi: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और सिजलिंग स्टार नम्रता मल्ला का नया गाना कमर दबादी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. ये सॉन्ग रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल होने लगा. 24 घंटे से भी कम समय में यह यूट्यूब ट्रेंडिंग में 5वें नंबर पर आ गया है. सॉन्ग पर ताबड़तोड़ लाइक्स एंड कमेंट्स आ रहे हैं. सॉन्ग में पवन सिंह और नम्रता की केमेस्ट्री कमाल लग रही है. सॉन्ग को खासकर युवा ज्यादा पसंद कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि यूजर्स सॉन्ग को लेकर क्या कह रहे.
पवन सिंह का गाना कमर दबादी हो रहा वायरल
पावर स्टार पवन सिंह का सॉन्ग कमर दबादी VYRL यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. गाने को पवन के अलावा शिल्पी राज ने गाया है और इसके बोल रौशन सिंह विस्वाश ने लिखा हैं. इसके संगीतकार सरगम आकाश है और निर्देशक दीपांश सिंह हैं. सॉन्ग की कोरियोग्राफी गोल्डी जयसवाल और सनी सोनकर ने किया है. अबतक गाने पर 1942587 व्यूज आ गए हैं और ये तेजी से बढ़ रहा है. सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, आज रिकॉर्ड बना दो. एक यूजर ने लिखा, यह गाना 300 मिलियन पर हो जाना चाहिए भाई लोग. एक यूजर ने लिखा, कब से इंतजार था पॉवर स्टार पवन सिंह के सॉन्ग का. फाइनली आ गया. जियो शेर.
पवन सिंह ने कही ये बात
पावर स्टार पवन सिंह ने अपने नए गाने कमर दबादी के बारे में कहा, ये सॉन्ग युवाओं के लिए बनाया गया है और इसकी धुन, बीट्स युवाओं को पसंद आएगा. ये सॉन्ग युवाओं के लिए मस्ती भरा ट्रीट है. सिंगर ने कहा कि इस गाने के जरिए फ्रेशनेस और नयी एनर्जी लाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दर्शकों के ये पसंद आएगी.