पवन सिंह और आकांक्षा दुबे का जबरदस्त धमाका, ‘ये आरा कभी नहीं हारा’ गाने ने यूट्यूब पर मचाया तूफान
Bhojpuri Song: 'ये आरा कभी नहीं हारा’ एक जोशीला और दमदार भोजपुरी गाना है जिसमें पवन सिंह और आकांक्षा दुबे की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. गाने की बीट्स, बोल और फिल्मांकन इतना शानदार है कि यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर इसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और दर्शक इस गाने को बार-बार सुनना और देखना पसंद कर रहे हैं. पवन सिंह की दमदार आवाज और आकांक्षा दुबे की जबरदस्त परफॉर्मेंस इस गाने को और भी खास बना देती है.
By Samiksha Singh | April 13, 2025 7:13 PM
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और खूबसूरत अदाकारा आकांक्षा दुबे एक बार फिर से अपने फैंस के दिलों पर छा गए हैं. उनका सुपरहिट गाना ‘ये आरा कभी नहीं हारा’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. गाने ने ना सिर्फ ट्रेंडिंग में जगह बनाई है, बल्कि दर्शकों का भरपूर प्यार भी बटोर रहा है. तो आइये, अब जानते हैं इस गाने की खासियत क्या है.
आरा की शान और जज्बे का जबरजस्त इजहार
‘ये आरा कभी नहीं हारा’ एक जबरदस्त एनर्जेटिक गाना है जो आरा शहर की शान और जज्बे को बयां करता है. इसमें पवन सिंह अपने स्टाइल और दमदार अंदाज में नजर आते हैं, वहीं आकांक्षा दुबे अपनी शानदार डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स से लोगों को दीवाना बना रही हैं. गाने की शूटिंग भी बेहद भव्य तरीके से की गई है, जिसमें लोकल फ्लेवर और मॉडर्न टच का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है.
लाखों व्यूज, फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया
गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर जबरदस्त व्यूज बटोरे. कुछ ही घंटों में यह गाना लाखों बार देखा जा चुका था और अब तक इस गाने ने 100 मिलियन व्यूज का आकड़ा पार कर लिया है. फैंस न सिर्फ गाने की तारीफ कर रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर इसे शेयर करके अपना प्यार भी जता रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग पवन सिंह और आकांक्षा दुबे की जोड़ी की जमकर सराहना कर रहे हैं.