Pawan Singh Bolbam Song: सावन में पवन सिंह ने भोलेबाबा से लगाई अर्जी, ‘मजनुए के दुल्हा बनाई जी’ गीत ने काटा गदर
Pawan Singh Bolbam Song: सावन के पावन महीने में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने रिलीज और वायरल हो रहे हैं. अब पवन सिंह का सॉन्ग 'मजनुए के दुल्हा बनाई जी' फिर से बार बार देखा जा रहा है. इसे अब तक 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
By Ashish Lata | July 21, 2025 3:30 PM
Pawan Singh Bolbam Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार और सुर सम्राट पवन सिंह इन-दिनों सावन के पावन मौके पर एक से बढ़कर एक बोलबम गाने रिलीज कर रहे हैं. जिसे दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि उनका कई सुपरहिट पुराने गीत भी है, जो वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे है. अब उनका भोलेनाथ की भक्ति भाव से भरा एक स्पेशल गाना ‘मजनुए के दुल्हा बनाई जी’ बार बार देखा जा रहा है. इसमें एक्टर बेबी काजल संग झूमते नजर आ रहे हैं.
पवन सिंह का सॉन्ग मजनुए के दुल्हा बनाई जी वायरल
‘मजनुए के दुल्हा बनाई जी’ को एजे फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने का कान्सेप्ट काफी अलग है, क्योंकि एक्टर भोलेबाबा को अलग रूप में मना रहे हैं और उनसे विनती करते नजर आ रहे हैं. सॉन्ग को शिल्पी राज ने पवन के साथ मिलकर गाया है. दोनों के सुर धमाल मचा रहे हैं. यही वजह है कि इसे अब तक 13 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं संगती प्रियांशु सिंह ने दिया है. रवि पंडित वीडियो डायरेक्टर है. इसके निर्देशक रवि पंडित है.
पवन सिंह के गाने को फैंस का मिल रहा प्यार
पवन सिंह के पुराने गाने को सावन ने फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छा गाना, शानदार धमाकेदार गाना, लाजवाब मैं दिल से मांगता हूं पावर स्टार पवन सिंह को मैं बहुत बड़ा फैन हूं, इनका आवाज को जब भी सुनते हैं गाना पवन भैया को दिल छू जाता है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आपका हर गाना सीधा दिल पर अटैक करता है… आप भोजपूरी इंडस्ट्री के आन बान शान है आप.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”सावन में ये गाना गदर काट रहा है.”