जल्द होगी बॉलीवुड में एंट्री?
पवन सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में गानों और फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई. पवन सिंह के गाने आज भी यूट्यूब पर करोड़ों बार देखे और सुने जाते हैं. ‘लॉलीपॉप लागेलू’ से लेकर उनके हर नए बोलबम या रोमांटिक सॉन्ग पर लोग थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. इस बीच जब पवन सिंह से पूछा गया कि क्या वो अब बॉलीवुड में भी एंट्री करेंगे? इस पर पवन सिंह ने साफ कहा कि हां, वो जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. उनके पास कुछ बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसके बारे में जल्द ही खुलासा हो जायेगा. पवन सिंह के फैंस उनके इस ऐलान से काफी खुश हैं.
फिल्मों में अश्लीलता के आरोपों पर दिया जवाब
पवन सिंह ने ‘स्त्री 2’ में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा था. उनका गाना ‘काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं’ लोगों को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी हुआ. पवन सिंह ने ये भी कहा कि सिंगिंग ने ही उन्हें ये पहचान दी है और वो गाना कभी नहीं छोड़ेंगे. इसके अलावा पवन सिंह ने भोजपुरी फिल्मों पर लगने वाले अश्लीलता के आरोपों पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘हमारा भोजपुरी इंडस्ट्री अब पहले से ज्यादा साफ-सुथरी हो गई है और आजकल लोग साफ गानों को ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: यश कुमार की नई फिल्म के ट्रेलर रिलीज, ‘करिया मरद गोर मेहरारू’ ने यूट्यूब पर मचाई हलचल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अंकुश-राजा ने फैंस को दिया एक और तोहफा, ‘नए ड्राइवरवा’ बोल बम गाने से कांवरियों में चढ़ा जोश