भौकाल मचा रहा पवन सिंह का ये गाना, अबतक आ चुके हैं 5 मिलियन व्यूज, एक बार सुनने से नहीं भरेगा मन, VIDEO

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का एक गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाना लेटेस्ट नहीं है, फिर भी इसपर खूब सारे व्यूज आ रहे हैं. आप भी देखिए ये धांसू सॉन्ग.

By Divya Keshri | August 22, 2024 2:33 PM
feature

भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह का सॉन्ग यूट्यूब पर आते ही छा जाता है. उनका सॉन्ग गांजा ए जीजा जी यूट्यूब पर पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो पर अबतक 5,716,841 व्यूज आ गए है और ये व्यूज बढ़ ही रहे हैं. गाने को पवन सिंह और अंजलि आर्या ने अपनी आवाज दी है और गाने के बोल आर आर पंकज ने लिखा है. इसके संगीत निर्देशक प्रियांशु सिंह है और ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन ने अपने यूट्यूब पर पोस्ट किया है. पवन सिंह का ये गाना भोले बाबा को लेकर है और ये सावन के महीने में रिलीज किया गया था. हालांकि अभी तक ये यूट्यूब पर छाया हुआ है और दर्शक इसे पंसद कर रहे हैं. वीडियो में सिंगर खुद को भोले बाबा का चेला बता रहे हैं और अपनी साली से बात कर रहे हैं. वो अपनी साली से कहते हैं, कि उन्हें दो चिलम पीकर नशा चढ़ गया है. ऐसे में उनकी साली उनसे पूछती है अब वो लोग बाबा की नगरी कैसे जाएंगे क्योंकि उन्हें तो चिलम चढ़ गया है.

Also Read- पवन सिंह भोलेनाथ बनकर चले चांदनी सिंह को मनाने, यूट्यूब पर आए 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Also Read- Sawan के महीने में जरूर सुने ये भोजपुरी गाने, आप भी भोलेनाथ की भक्ति में झूम उठेंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version