Pawan Singh के घर बड़ी चोरी, 15 लाख की ज्वेलरी, कैश संग 30 राइफल की गोलियां भी उड़ा ले गए चोर

Pawan Singh House Robbery: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के घर लाखों की अजीबो गरीब चोरी हुई है. चोर अपने साथ गहने, केश के साथ 30 राइफल की गोलियां भी लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Ashish Lata | June 24, 2025 3:36 PM
an image

Pawan Singh House Robbery: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. अब सुपरस्टार के आरा स्थित घर में बड़ी चोरी हुई, जिससे करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ. यह घटना 23 जून (रविवार) की रात नगर थाना क्षेत्र के मझौवा वार्ड नंबर 5 में हुई.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर पर डकैती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसे और करीब 15 लाख रुपये के जेवरात, 30 राइफल की गोलियां और 15,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए. घटना के समय पवन सिंह के ससुराल वाले कलावती देवी और सुनील कुमार सिंह अंदर दूसरे कमरे में सो रहे थे. अगली सुबह उन्हें चोरी का पता तब चला, जब वे दरवाजा नहीं खोल पाए. बाहर जाकर देखने पर पता चला कि खिड़की को पेचकस से जबरन खोला गया था.

पुलिस मामले की जांच कर रही है

चोरी की खबर मिलते ही पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह मौके पर पहुंचे और नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि चोर घर में रखी राइफल चोरी करने में सफल नहीं हुए. भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को सूचना दे दी गई है और पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम भी सबूत जुटाने के लिए मौके पर जल्द ही पहुंचेगी.

पवन सिंह के घर पर ये गहने हुए चोरी

पवन सिंह के ससुराल पक्ष ने बताया कि चोरी की गई वस्तु में दो सोने की चूड़ियां, एक लक्ष्मी चेन, एक नवाबी चेन, एक मंगलसूत्र, दो सिकड़ी, दो अंगूठियां और चार जोड़ी छागल (पारंपरिक झुमके) शामिल हैं. इन आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Kannappa: मंचू विष्णु की फिल्म की कहानी से हटा पर्दा, इतना होगा रनटाइम, रिलीज से पहले जानें सबकुछ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version