Pawan Singh Kanha Tu Kiska Deewana: पवन सिंह का भजन ‘कान्हा तू है किसका दीवाना’ जन्माष्टमी से पहले फिर मचा रहा धूम, व्यूज 2.7 मिलियन पार
Pawan Singh Kanha Tu Kiska Deewana: पवन सिंह का भजन 'कान्हा तू है किसका दीवाना' जन्माष्टमी से पहले से पहले फिर छा गया है. Wave Music पर 2.7 मिलियन व्यूज पार कर चुका है.
By Sheetal Choubey | August 1, 2025 4:08 PM
Pawan Singh Kanha Tu Kiska Deewana: अगस्त का महीना आज से शुरू हो गया है. सावन भी जल्द ही खत्म होने वाला है और फिर रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी भी नजदीक आ रही है. ऐसे में श्रीकृष्ण भक्ति का रंग पूरे देश में जल्द छा जायेगा. हर गली-मोहल्ले में झांकियां सजेंगी, मंदिरों में रौनक होगी और भक्त श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारी में लग जायेंगे. ऐसे में भक्ति संगीत की गूंज अभी से हर ओर सुनाई दे रही है.
दरअसल, भोजपुरी सुपरस्टार पावन सिंह का एक पुराना गाना इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसके बोल ‘कान्हा तू है किसका दीवाना’ हैं.
राधा-कृष्ण की प्रेम-भावना से जुड़ा गीत
इस भजन में राधा अपने कान्हा से सवाल करती है, “जब हम सब गोपियां तुम्हारी दीवानी हैं, तो कान्हा तुम किसके दीवाने हो?” गीत की भावनात्मकता और संगीत श्रोताओं को श्रीकृष्ण के प्रेम में डुबो देता है.
गीत की टीम
गायक: पवन सिंह
गीतकार: गोविंद विद्यार्थी
संगीतकार: लवली शर्मा
ऑडियो रिलीज: Wave Music
वीडियो रिलीज: Bhojpuri Express
Wave Music चैनल पर इस भजन ने अबतक 2.7 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.
वीडियो की खासियत
वीडियो में राधा-कृष्ण की झांकियों, गोपियों की भावनाओं, और वृंदावन की छटा को बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है, जो हर भक्त के दिल को छू जाता है.
बता दें कि इस साल जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा. यह पर्व भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है.