Pawan Singh ने जब अक्षरा सिंह संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं गद्दारी वाला प्यार…

Pawan Singh: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने 8 महीने पुराने एक पॉडकास्ट में अक्षरा सिंह संग रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वह कभी गद्दारी वाला प्यार नहीं निभाते और किसी का बुरा नहीं चाहते. जानें पूरी बातचीत.

By Sheetal Choubey | July 3, 2025 4:09 PM
an image

Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का नाम न सिर्फ उनके दमदार गानों और फिल्मों के लिए जाना जाता है, बल्कि निजी जिंदगी में भी वह अक्सर चर्चा में रहते हैं. इंडस्ट्री में उनके और अभिनेत्री अक्षरा सिंह के रिश्ते की गहराई और फिर अलगाव को लेकर सालों से अटकलें लगाई जाती रही हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में पवन सिंह ने इस पर खुलकर बयान दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

पॉडकास्ट में पवन सिंह से पूछा गया सीधा सवाल

पॉडकास्ट होस्ट ने पवन सिंह से कहा कि जब अक्षरा सिंह उनके शो में आई थीं तो उन्होंने कई भावुक आरोप लगाए थे और रो पड़ी थीं. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए उनसे सीधा सवाल पूछा गया- “क्या पवन सिंह को अक्षरा सिंह से प्यार था?”

इसपर पवन सिंह ने बेहद शांत और गंभीर लहजे में जवाब देते हुए कहा, ‘मैं अपने जीवन में गद्दारी वाला लगाव किसी से नहीं रख सकता. चाहे वो लड़का हो या लड़की. चीजें ऐसी हुईं समय के साथ, ऐसी-ऐसी बातें सुनने को मिलीं जो मुझसे सुनी नहीं गईं.’

‘मेरा कंधा कलंकित है…’

उन्होंने आगे कहा, ‘आप पूछ रहे हैं तो न मैं हां बोलूंगा और न बोलूंगा, बस समझदार को इशारा काफी होता है, फिर से बात को दोहराऊंगा कि मैंने किसी से गद्दारी वाला रिश्ता नहीं रखा है और न मुझे ऐसे लोग पसंद हैं. फिर भी एक बात बोलूंगा कि मैंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा, लेकिन मेरा कंधा कलंकित है, अच्छा करने जाता हूं, बुरा हो जाता है और मैं कलंकित हो जाता हूं, फिर भी मैं उनका भला ही चाहता हूं फिर कोई मुझे गलत भी समझे तो कोई बात नहीं.’

बता दें कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक मानी जाती थी. दोनों ने कई हिट फिल्मों और गानों में साथ काम किया है.लेकिन कुछ सालों पहले दोनों का रिश्ता खत्म हो गया, जिसके बाद दोनों अपने-अपने करियर में व्यस्त हो गए.

यह भी पढ़े: Border में सनी देओल संग काम करने पर को-स्टार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वो राजा आदमी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version