Instagram पर प्रदीप पांडेय चिंटू के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, निरहुआ–रवि किशन हैं इस नंबर पर,देखें लिस्ट

इंस्टाग्राम पर प्रदीप पांडेय चिंटू की लोकप्रियता पवन सिंह और खेसारीलाल यादव से अधिक है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 26 लाख लोग फॉलो करते हैं. जबकि खेसारी को 23 लाख लोग फॉलो करते हैं और पवन सिंह के फॉलोवर्स की संख्या 21 लाख है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 10:29 AM
an image

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन को आज कौन नहीं जानता. इनके गाने और मूवी सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा देते है. लेकिन क्या आप जानते है इंस्टाग्राम पर सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू को लोग सबसे अधिक फॉलो करते है. उन्हें इंस्टा पर 26 लाख फॉलो करते है.

इंस्टाग्राम पर प्रदीप पांडेय चिंटू की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. सोशल मीडिया के इस प्लेटफ़ॉर्म पर चिंटू की लोकप्रियता पवन सिंह और खेसारीलाल यादव से अधिक है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 26 लाख लोग फॉलो करते हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री के किसी भी स्टार के फॉलोवर्स से ज्यादा है. वहीं दूसरे नंबर पर खेसारीलाल यादव हैं और उन्हें 23 लाख लोग फॉलो करते हैं, जबकि पवन सिंह के फॉलोवर्स की संख्या 21 लाख है और वे तीसरे नंबर पर हैं.

बता दें कि ये आंकड़े इन भोजपुरी सुपर स्टार के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से निकाले है. चौथे नंबर पर दिनेश लाल यादव निरहुआ आते हैं. निरहुआ को इंस्टाग्राम पर 15 लाख लोग फॉलो करते हैं. जबकि रवि किशन पांचवें नंबर पर हैं और उनके फॉलोवर्स की संख्या 12 लाख है. इस मामले में रितेश पांडेय के फॉलोवर्स की संख्या रवि किशन जितनी है. रितेश को भी 12 लाख लोग फॉलो करते हैं.

इसके बाद नंबर आता है प्रवेश लाल यादव का, जो निरहुआ के भाई भी हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी भी मौजूदगी बेहद रहती हैं. फिर भी उन्हें 6 लाख 49 हजार लोग फॉलो करते हैं, तो यश कुमार के 4 लाख 43 हजार फॉलोवर्स हैं. लोकप्रिय गायक और सांसद मनोज तिवारी की इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स के संख्या बेहद कम है. इस प्लेटफ़ॉर्म पर उनकी फैन फॉलोइंग महज 3 लाख 8 हजार है. इस लिस्ट में अंतिम नाम आता है एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत का. इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 1 लाख 57 हजार है.

प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्मों की बात करें तो उनकी मूवीज विवाह 2, ससुरा बड़ा सतावेला, मुझे कुछ कहना है ने अच्छा बिजनेस किया है. चिंटू, फिलहाल निर्माता अभय सिन्हा की 4 फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसे प्रेमाशु सिंह, आनंजय रघुराज सरीखे निर्देशक डायरेक्ट करने वाले हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version