Film Release : 6 सितंबर को रिलीज होगी ‘भरखमा’, राजवीर गुर्जर बस्सी ने किया बड़ा ऐलान

राजवीर गुर्जर बस्सी ने 'भरखमा' को लेकर कहा कि यह ऐसी फिल्म है, जो राजस्थानी संस्कृति, परंपराओं और संघर्षों की एक अनूठी कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करेगी.

By Rajnikant Pandey | August 29, 2024 7:35 PM
an image

Rajasthani Film 2024 : राजस्थानी सिनेमा के चाहने वालों का इंतजार अब खत्म हुआ! बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भरखमा’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म के बारे में राजस्थानी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजवीर गुर्जर बस्सी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यह जबरदस्त फिल्म है और 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ेगी.

बड़े पर्दे पर दिखेगी राजस्थानी संस्कृति और संघर्षों की गाथा

राजवीर गुर्जर बस्सी ने ‘भरखमा’ को लेकर कहा कि यह ऐसी फिल्म है, जो राजस्थानी संस्कृति, परंपराओं और संघर्षों की एक अनूठी कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करेगी.
यह फिल्म डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित कृति ‘भरखमा’ पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. ट्रेलर में दिखाये गये दृश्यों से साफ है कि फिल्म राजस्थान की रंगीन संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा और लोक संगीत से सराबोर होगी. यह फिल्म राजस्थान के लोगों के संघर्षों, उनकी भाषा और संस्कृति के प्रति उनके प्रेम को बखूबी दर्शायेगी.

Also Read : Bhojpuri Movies On OTT: रोंगटे खड़े कर देंगी भोजपुरी की ये 6 हॉरर फिल्में, फ्री में ओटीटी पर देखें, LIST

बेहद उत्साहित हैं फिल्म के कलाकार

फिल्म के कलाकार भी ‘भरखमा’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार श्रवण सागर और अंजलि राघव ने भी लोगों से फिल्म देखने की अपील की है. उन्होंने इस फिल्म के जरिये राजस्थानी सिनेमा को एक नयी पहचान मिलने की उम्मीद जतायी है.

दर्शकों की उम्मीदों पर कितना उतरेगी ‘भरखमा’

‘भरखमा’ राजस्थानी सिनेमा के लिए एक नयी उम्मीद की किरण लेकर आयी है. इस फिल्म के जरिये राजस्थानी सिनेमा को एक नयी पहचान मिलने की उम्मीद है. राजवीर गुर्जर बस्सी के इस बयान से यह उम्मीद और भी बुलंद हो गयी है. अब देखना यह है कि क्या ‘भरखमा’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है और राजस्थानी सिनेमा को एक नयी ऊंचाई दे पाती है.

Also Read : कभी ऐसी दिखती थीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, तसवीरों में नहीं पहचान पाएंगे फैंस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version