Raksha Bandhan Bhojpuri Song: रक्षा बंधन से पहले निरहुआ का गाना ‘राखी के धागा में’ ने काटा गदर, बहन-भाई का दिखा अटूट प्यार

Raksha Bandhan Bhojpuri Song: रक्षा बंधन का त्योहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. यह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का एक प्रतीक है. इसी फेस्टिवल से पहले भोजपुरी स्टार का एक राखी गीत वायरल हो रहा है. इसके बोल आपको जरूर इम्प्रेस करेंगे.

By Ashish Lata | August 1, 2025 6:24 AM
an image

Raksha Bandhan Bhojpuri Song: 9 अगस्त को धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा. इस दिन हर भाई अपनी बहन से राखी बंधवाने जाता है. आजकल तो स्टेट्स और रील्स का ट्रेंड भी आ गया है. जिसमें भाई-बाहन अपनी फोटोज वीडियोज में धांसू सॉन्ग लगाते हैं. इसी बीच इस पवित्र त्योहार के आने से पहले अब भोजपुरी जगत के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का सालों पुराना रिलीज हुआ राखी गीत वायरल हो रहा है. इसके बोल अपने दिल को छू लेंगे.

निरहुआ का राखी गीत सोशल मीडिया पर वायरल

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के इस राखी गीत को वेभ म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसे अब तक 2.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. इसके बोल ‘राखी के धागा में’ है. वीडियो में भाई बहन के प्यारे से रिश्ते को काफी खूबसूरती से दिखाया गया है. दोनों इस पवित्र त्योहार को मनाते हैं. फैंस आज भी सॉन्ग पर कमेंट करते हैं. एक यूजर ने लिखा, ”रक्षाबंधन 2025 में इसे जरूर सुनुंगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”निरहुआ का ये गाना जबरदस्त है… मजा आ गया सुनकर… इस गाने के साथ अपनी बहन का स्टेट्स लगाऊंगा.”

रक्षाबंधन आने पर नए गाने भी होते हैं रिलीज

रक्षाबंधन आने पर भोजपुरी गानों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. इस दौरान खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह, अंकुश राजा और अक्षरा सिंह के कई गाने रिलीज होते हैं, जो कुछ दिनों में ही ट्रेंडिंग में चले जाते हैं. कई ऐसे सॉन्ग भी है, जो पुराने है, लेकिन फैंस के दिलों में आज भी जगह बनाए रखे हुए हैं. भोजपुरी जगत में हर त्योहार के लिए अलग-अलग सॉन्ग है, जो लोगों को दिलों को छू जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अय्यर ने शो में 17 साल तक काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा जेठालाल संग पंगा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version