Rang De Basanti: खेसारी लाल यादव की ‘रंग दे बसंती’ ने टीवी के बाद यूट्यूब पर काटा बवाल, तीन दिन में 5 मिलियन पार
Rang De Basanti फिल्म रिलीज के बाद से इतिहास रच रही है. यह पहली भोजपुरी फिल्म है, जो इतने बड़े पैमाने पर रिलीज हुई है. थिएटर्स के बाद फिल्म ने टीवी पर भी जमकर गर्दा उड़ाया. अब यह फिल्म यूट्यूब पर भी धमाल मचा रही है.
By Sheetal Choubey | September 16, 2024 3:10 PM
Rang De Basanti: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ ने पहले थिएटर्स में धमाल मचाया और फिर टेलीविजन पर काटा बवाल. अब यह सिलसिला बढ़कर यूट्यूब तक आ चला है. खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती को यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म ने महज तीन तीन 5 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है.
रंग दे बसंती ने रचा इतिहास
खेसारी लाल यादव की यह फिल्म रिलीज के बाद से गर्दा उड़ा रही है. इस फिल्म ने इतने बड़े पैमाने और 250 से अधिक थिएटर्स में रीलीज होने वाली पहली भोजपुरी फिल्म बनकर इतिहास रचा. अब यह फिल्म यूट्यूब पर भी सफलता हासिल कर रही है.
खेसारी लाल यादव की इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह और सह-निर्माता शर्मिला आर सिंह ने इस सफलता पर खुशी जाहिर की. निर्माता रौशन सिंह ने कहा कि, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि ‘रंग दे बसंती’ को यूट्यूब पर इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इस फिल्म की पैन इंडिया रिलीज और अब यूट्यूब पर सफलता से यह साबित होता है कि भोजपुरी सिनेमा की पहुंच और लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.’
फिल्म के बारे में
रंग दे बसंती फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है. वहीं, फिल्म में खेसारीलाल यादव, रति पांडे और डायना खान मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश और रीना रानी ने भी अहम भूमिका निभाई है.