Rani Chatterjee के हाथ लगी एक और फिल्म, अम्मा के बाद शुरू की ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग, तस्वीरें वायरल

Rani Chatterjee: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपनी नई फिल्मों को लेकर चर्चा में है. इस साल अभी तक वह 4 फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुकी है. अब उनके हाथ एक और फिल्म लगी है, जिसकी शूटिंग 17 जून को शुरू हो गई है.

By Shreya Sharma | June 18, 2025 2:24 PM
an image

Rani Chatterjee: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर अभिनेत्री रानी चटर्जी इन दिनों लगातार फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस साल उनके हाथ एक के बाद एक कई शानदार प्रोजेक्ट्स लग चुके हैं. हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसके बाद उन्होंने ‘घमंडी बहू’ की शूटिंग पूरी की और अब रानी ने एक और नई फिल्म की शुरुआत कर दी है. उनकी अगली फिल्म का नाम ‘परिणय सूत्र’ है. इस फिल्म की शूटिंग का मुहूर्त मंगलवार को पूजा के साथ हुआ. 

फिल्म में इस एक्टर की पत्नी बनेंगी रानी 

रानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मुहूर्त पूजा की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिनमें वे पूजा करती नजर आ रही हैं. साथ ही उनके हाथ में फिल्म का क्लैपबोर्ड भी दिखाई दे रहा है. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ एक्टर राकेश बाबू लीड रोल में नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि फिल्म में दोनों पति-पत्नी का किरदार निभाएंगे. रानी और राकेश की यह नई जोड़ी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी. ‘परिणय सूत्र’ फिल्म की कहानी अरविन्द तिवारी ने लिखी है और फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर कर रहे हैं. 

इस साल की पांचवी फिल्म है परिणय सूत्र 

रानी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आज से बहुत अच्छी टीम के साथ ‘परिणय सूत्र’ शुरू हुई.” रानी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस साल वह ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’, ‘घमंडी बहू’ और ‘चुगलखोर बहुरिया’ जैसी फिल्मों की शूटिंग वह पहले ही पूरी कर चुकी हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘अम्मा’ को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. फिल्म ‘परिणय सूत्र’ की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने तो लिखा, “आपको किसी की नजर न लगे.” रानी चटर्जी इस साल भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर छा जाने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के रिश्ते पर निरहुआ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ये सब बातें चर्चा में बने…’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: यश कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ‘रिश्तों की विरासत’ में दिखेगा परिवार और रिश्तों अहमियत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version