Ravi Kishan: भोजपुरी के साथ बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी धमाल कर चुके है रवि किशन, देखें लिस्ट

Ravi Kishan: एक्टर रवि किशन इन दिनों अपनी नई फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर सुर्खियों में है. साथ ही आज वह अपना 56वां बर्थडे मना रहे है. लेकिन क्या आपको पता है कि रवि किशन ने भोजपुरी के साथ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ और हॉलीवुड में भी काम किया है.

By Shreya Sharma | July 17, 2025 2:44 PM
an image

Ravi Kishan: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन 17 जुलाई 2025 को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टिंग में उनका सफर हिंदी फिल्मों से शुरू हुआ, लेकिन उन्होंने भोजपुरी, साउथ और यहां तक कि हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. आज वे सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि गोरखपुर से सांसद भी हैं. इस खास मौके पर आइए उनके 10 यादगार किरदार के बारे में जानते है, जो उन्होंने बॉलीवुड में निभाया है.

तेरे नाम

रवि किशन को हिंदी दर्शकों ने सबसे पहले 2003 में ‘तेरे नाम’ फिल्म में देखा गया. सलमान खान और भूमिका चावला स्टारर इस फिल्म में उन्होंने पंडित रामेश्वर के किरदार में नजर आए. छोटे से रोल में भी उनका अभिनय लोगों को याद रह गया.

फिर हेरा फेरी

2006 में आई हिट फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ में रवि किशन ने एक तोतले विलेन का किरदार निभाया, जो शरत सक्सेना की गैंग का सदस्य होता है. उनका कॉमिक अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया और इस किरदार ने उनकी लोकप्रियता बढ़ा दी.

लक

2009 में फिल्म ‘लक’ में उन्होंने मनोरोगी अपराधी राघव का रोल निभाया जो मौत की तलाश में जीता है. उनका डायलॉग “मौत तो उनकी होती है जो हाथ की लकीरों में जीते हैं…” काफी मशहूर हुआ. श्रुति हासन के किरदार से उनका जुनून दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है.

रावण 

2010 में आई मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ में रवि किशन ने अभिषेक बच्चन के भाई मंगल का रोल किया. यह रोल पौराणिक पात्र कुंभकर्ण से प्रेरित था. फिल्म भले ही नहीं चली, लेकिन उनका अभिनय सराहा गया.

तनु वेड्स मनु

2011 में आनंद एल राय की रोमांटिक फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में रवि किशन कैमियो में नजर आए. उन्होंने राजा अवस्थि (जिम्मी शेरगिल) के दोस्त का छोटा लेकिन असरदार किरदार निभाया.

डेंजरस इश्क

2012 की इस फिल्म में रवि किशन ने नकारात्मक भूमिका निभाई. करिश्मा कपूर की इस फिल्म में उन्होंने दुर्गम साह का रोल निभाया और एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से सबको प्रभावित किया.

बुलेट राजा

2013 की फिल्म ‘बुलेट राजा’ में उन्होंने विलेन सुमेर सिंह का किरदार निभाया, जिसमें वे महिला के रूप में नजर आए. यह एक चुनौतीपूर्ण रोल था जिसे उन्होंने शानदार तरीके से निभाया.

मोहल्ला अस्सी

2018 में आई विवादित फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ में उन्होंने गिन्नी गुरु नामक टूरिस्ट गाइड का रोल निभाया. सनी देओल और साक्षी तंवर के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी.

मुक्काबाज

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज’ (2018) में रवि किशन ने एक असफल बॉक्सर और कोच संजय कुमार की भूमिका निभाई. विनीत कुमार सिंह को ट्रेनिंग देने वाले उनके किरदार को काफी पसंद किया गया.

लापता लेडीज

2024 में आई ‘लापता लेडीज’ में उन्होंने इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का किरदार निभाया, जो कॉमिक अंदाज में जांच करता है. यह फिल्म ऑस्कर में नॉमिनेट भी हुई और रवि किशन के रोल को काफी पसंद किया गया.

स्पाइडरमैन को दी आवाज

रवि किशन ने साल 2008 में हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडरमैन 3’ के भोजपुरी वर्जन में स्पाइडरमैन को आवाज दी थी. यह पहली हॉलीवुड फिल्म थी जिसे भोजपुरी में डब किया गया था और रवि किशन की आवाज ने इसे खास बना दिया.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: 17 साल की उम्र में घर छोड़ एक्टर बनने निकले थे रवि किशन, भोजपुरी की इन फिल्मों से मिली पहचान

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan Birthday: दूध से नहाने वाले एक्टर रवि किशन को हुआ था स्टारडम का घमंड, फिल्म से बाहर होने के बाद हुआ गलती का एहसास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version