Bhojpuri: पवन सिंह का बोलबम सॉन्ग ‘जागी ए बाबा’ सावन से पहले फिर हुआ वायरल, करोड़ों व्यूज के साथ बना भक्तों की पहली पसंद

Bhojpuri: सावन से पहले पवन सिंह का भक्ति सॉन्ग 'जागी ए बाबा' फिर हुआ वायरल. अबतक इस गाने ने करोड़ों व्यूज बटोर लिए हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस गीत के बारे में सबकुछ.

By Sheetal Choubey | July 9, 2025 9:40 AM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते. त्योहार हो या मौसम, हर मौके पर उनका एक खास गाना जरूर आता है. सावन के महीने की शुरुआत से पहले एक बार फिर उनका पिछला साल का सुपरहिट भक्ति सॉन्ग ‘जागी ए बाबा’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसका टाइटल ‘जागी ए बाबा’ है. अबतक इस गाने ने करोड़ों व्यूज बटोर लिए हैं.

पवन सिंह हुए शिव भक्ति में लीन

यह गाना 24 जुलाई 2024 को जेपी स्टार पिक्चर्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था और अब तक इसे 1.8 करोड़ (18,236,257) से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में पवन सिंह और उनकी को-सिंगर शिवानी सिंह की आवाज ने भोलेनाथ की भक्ति को एक नई ऊंचाई दी है.

इस वीडियो में पवन सिंह पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आते हैं. उनके साथ अभिनेत्री इशानी घोष भी दिखाई दी हैं, जिन्होंने पारंपरिक नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया. गाने को डायरेक्ट किया है दीपांश सिंह ने और कोरियोग्राफी की है विक्रम राजपूत ने.

नया सावन स्पेशल गाना

अब जब सावन 2025 शुरू होने जा रहा है, पवन सिंह फिर से तैयार हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने नए बोलबम सॉन्ग ‘हरियर चूड़िया खातिर’ की एक झलक शेयर की है. उन्होंने लिखा, “लेके आ रहल बाड़न नया भजन – ‘Hariyar Choodiya Khatir’, जल्दिए आवत बा!” हालांकि, यह गाना आज सुबह रिलीज कर दिया गया है, जिसने महज 2 घंटे में 50 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं.

यह भी पढ़े: Bhojpuri: नीलकमल सिंह के ‘कांवर करे लच लच’ ने सावन से पहले मचाई धूम, भक्ति में झूमे शिवभक्त

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: सावन से पहले सामने आया अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना, महादेव की भक्ति में लीन कांवड़ लेकर जाते दिखे सिंगर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version