भोजपुरी इंडस्ट्री बीते कुछ सालों में काफी ज्यादा प्रोग्रेस कर रही है. भोजपुरी के कुछ सुपरस्टार ऐसे हैं, जिन्होंने दुनियाभर में अपनी पहचान बना ली है. लिस्ट में पावरस्टार पवन सिंह और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का नाम सबसे ऊपर है. इसी हिट जोड़ी की एक फिल्म आई थी 2008 में जिसने शानदार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपना नाम बना लिया था.
साल 2008 में आई फिल्म प्रतिज्ञा भोजपुरी की एक बेहतरीन म्यूजिकल ड्रामा थी, जिसने रिलीज के बाद कोहराम मचा दिया था. ये फिल्म 1 फरवरी 2008 को रिलीज हुई थी.
फिल्म प्रतिज्ञा के कास्ट में भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह और सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ मौजूद थे, इनके साथ बतौर हीरोइन मशहूर एक्ट्रेस पाखी हेगडे लीड रोल में मौजूद थी.
प्रतिज्ञा मूवी का निर्देशन सुशील कुमार उपाध्याय की ओर से किया गया था, इसकी कहानी संजय राय ने लिखी थी और इसे प्रोड्यूस सम्राट यदुवंशी ने किया था. इस फिल्म में पाखी हेगडे के साथ साइड रोल में सोनाली जोशी और मोनालिसा भी नजर आई थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट सिर्फ 78 लाख रुपए का था, लेकिन इसने अपने बजट से लगभग 28 गुना कमाई की थी. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 22 करोड़ रुपए का था.
फिल्म प्रतिज्ञा की कहानी दो भाइयों के ऊपर आधारित थी, जिनमें अटूट प्यार था लेकिन इनके रिश्ते के बीच लालच और नफरत आ गई. जिसके बाद सबकुछ बदल गया. दरअसल इस फिल्म में दोनों भाइयों की लड़ाई पहले भाई की बीवी के वजह से होती है.
बताया जाता है कि ये सुपरहिट फिल्म जब रिलीज हुई थी तो रिलीज के बाद से ही थिएटर लगातार हाउसफुल रहते थे और ये फिल्म महीनों तक सिनेमाघरों में रही थी. इस फिल्म ने अपनी कमाई से कई बॅालिवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था.
2014 में फिल्म प्रतिज्ञा का एक सीक्वल रिलीज हुआ था जिसमें पवन सिंह और खेसारी लाल की एवरग्रीन जोड़ी ने कमबैक किया था. इस फिल्म ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन पहले पार्ट के भांति ये उतनी कामयाब नहीं हो पाई.
पावरस्टार पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी ने प्रतिज्ञा के अलावा एक और शपथ, पुलिस मुजरिम, खून पसीना जैसी सुपरहिट फिल्में भी दी हैं.
रिपोर्ट- पुष्पांजलि
Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?
Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने ‘पापे पड़ी’ ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी