Top 5 Bhojpuri Actresses: इन 5 भोजपुरी हसीनाओं के ठुमकों पर थिरक उठता है यूपी-बिहार, जानिए कौन हैं ये डांस क्वीन

Top 5 Bhojpuri Actresses: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो लीड रोल निभाने के साथ-साथ आइटम नंबर भी करती हैं. इन एक्ट्रेसेस की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. लोग न सिर्फ इनकी एक्टिंग के दीवाने हैं, बल्कि इनकी परफॉर्मेंस को बार-बार देखना पसंद करते हैं. संभावना सेठ, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, रानी चटर्जी और मोनालिसा ये पांच नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की वो जान हैं, जिनके ठुमकों से स्टेज से लेकर यूट्यूब तक सब गूंज उठता है. इनका जलवा ऐसा है कि हर नया गाना कुछ ही घंटों में मिलियन व्यूज पार कर जाता है.

By Samiksha Singh | April 25, 2025 5:28 PM
an image

Top 5 Bhojpuri Actresses: भोजपुरी सिनेमा अब सिर्फ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं रह गया है. आज ये इंडस्ट्री पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी है. यहां के गाने हर शादी-ब्याह, पार्टी और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. लेकिन इन गानों को खास बनाने वाली होती हैं यहां की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस ये सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग ही नहीं करतीं, बल्कि अपने जबरदस्त डांस मूव्स से लोगों का दिल भी जीत लेती हैं. आज हम बात कर रहे हैं उन 5 भोजपुरी हसीनाओं की, जिनके ठुमकों पर झूम उठता है पूरा यूपी-बिहार.

संभावना सेठ

संभावना सेठ भोजपुरी फिल्मों में एक जाना-पहचाना नाम हैं. 44 साल की संभावना ना सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में, बल्कि बॉलीवुड में भी आइटम डांस कर चुकी हैं. उनका एक्सप्रेशन, उनका एटीट्यूड और उनकी एनर्जी लोगों को खूब पसंद आती है. इन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल भी निभाया है, लेकिन दर्शक उन्हें खासकर उनके धमाकेदार डांस के लिए याद रखते हैं.

आम्रपाली दुबे

38 साल की आम्रपाली दुबे को लोग ‘यूट्यूब क्वीन’ भी कहते हैं. इनकी जोड़ी खासकर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ बहुत पसंद की जाती है. लेकिन उन्होंने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ भी कई हिट फिल्में दी हैं. उनका सुपरहिट आइटम सॉन्ग ‘रात दिया बुता के’ आज भी हर पार्टी की शान होता है, जिसके 600 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.

अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. 31 साल की अक्षरा आज की तारीख में भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. उनका स्टाइल, एटीट्यूड और एनर्जी उन्हें बाकी एक्ट्रेसेस से अलग बनाता है. उन्होंने कई हिट आइटम नंबर किए हैं और दर्शकों ने हर बार उन्हें खूब प्यार दिया है.

रानी चटर्जी

भोजपुरी इंडस्ट्री में अगर किसी को ‘ओरिजनल क्वीन’ कहा जाए तो वो रानी चटर्जी ही होंगी. 45 साल की रानी चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत मनोज तिवारी के साथ की थी, और तब से लेकर अब तक उन्होंने इंडस्ट्री के हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. रानी की खास बात ये है कि उनकी फिल्में किसी बड़े हीरो के बिना भी हिट हो जाती हैं. उनके आइटम सॉन्ग्स में जबरदस्त एनर्जी और देसी अंदाज होता है, जो सीधे दर्शकों के दिलों में उतरता है.

मोनालिसा (अंतरा बिस्वास)

42 साल की मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है, लेकिन फिल्मी दुनिया उन्हें मोनालिसा के नाम से जानती है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कई आइटम नंबर किए हैं और लीड रोल में भी नजर आई हैं. उनका ग्लैमर और डांस का अंदाज बहुत ही यूनिक होता है. इसके अलावा वो हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काफी एक्टिव रही हैं, जिससे उनकी पहचान और भी बड़ी हो गई है.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: रिलीज होते ही छा गया ये गाना, 3 दिन में ही बना वायरल सेंसेशन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version