उर्वशी रौतेला ने किया था भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू, काफी वायरल हुई था उनका वीडियो

उर्वशी रौतेला के हिट सॉन्ग 'डायमंड' का भोजपुरी वर्जन 'राजा जी' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना मीत ब्रदर्स और प्रियंका सिंह की आवाज में रिलीज किया गया है.

By Pallavi Pandey | July 5, 2024 11:09 AM
an image

वर्तमान में, बॉलीवुड में साउथ फिल्मों और गानों के रीमेक की बड़ी मांग है, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री इस त्रेंड से एक कदम आगे दिखाई दे रही है. यहां वे सिर्फ बॉलीवुड गानों को रीमेक नहीं करते हैं, बल्कि इन गानों को अपनी ध्वनि और स्वरूप में बदलते हैं, जिससे उन्हें एक नया रूप मिलता है. हाल ही में, इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भोजपुरी गाने ‘राजा जी’ पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो के वायरल होने से उर्वशी को भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू करने के बारे में अफवाहें फैली जा रही हैं, लेकिन वास्तविकता में इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है.

एमबी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो में उर्वशी रौतेला भोजपुरी गाने ‘राजा जी’ पर डांस कर रही हैं, जो हिंदी सॉन्ग ‘डायमंड’ का भोजपुरी वर्जन है. इस धमाकेदार गाने को मीत ब्रदर्स और भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह की आवाज में 27 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. यहां दरअसल, गाने की आवाज प्रियंका सिंह और मीत ब्रदर्स की है, लेकिन वीजुअल्स ‘डायमंड’ गाने के हैं. यह गाना मूल रूप से 2 साल पहले रिलीज हुआ था, और अब इसका भोजपुरी वर्जन उर्वशी रौतेला के द्वारा वायरल हो रहा है.

उर्वशी रौतेला के इस नए अवतार को भोजपुरिया जवार बहुत पसंद कर रहे हैं. उनके गाने का वीडियो अबतक 13 लाख से अधिक व्यूज प्राप्त हो चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स इसे जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं, लाजवाब।’ दूसरे ने लिखा, ‘इस गाने को 50 मिलियन व्यूज मिलने चाहिए.’

उर्वशी रौतेला इन दिनों साउथ फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी फिल्म “वाल्टेयर वीरय्या” 2023 में रिलीज होने वाली है, जिसमें उन्होंने चिरंजीवी और रवि तेजा के साथ स्क्रीन साझा किया है. इस फिल्म का पहला गाना ‘बॉस पार्टी’ भी 24 नवंबर को रिलीज हो गया है.

Also Read- रितेश पांडे के करियर का सबसे सुपरहिट गाना, अब तक 985 मिलियन व्यूज, बनेगा रिकॉर्ड!

Also Read- निरहुआ की याद में खोई आम्रपाली का धड़का दिल, सुनिए ये रोमांटिक गाना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version