Viral Video: पवन सिंह के गाने ‘राजाजी के दिलवा’ पर विदेशियों ने लगाये जबरदस्त ठुमके, बिल्कुल न करें मिस

Viral Video: शादी-ब्याह का माहोल हो और धूमधड़ाका न हो, ऐसा हो नहीं सकता. वहीं जब पवन सिंह का गाना बजता हैं, वहां हर इंसान झूम उठता हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विदेशी महिलाओं को भोजपुरी सॉन्ग राजा जी के दिलवा पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | February 26, 2025 1:04 PM
an image

Viral Video : हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं. इस वीडियो में दो विदेशी महिलाएं पवन सिंह के सॉन्ग ‘राजाजी के दिलवा’ पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है. दर्शक इनके एनर्जी और एक्सप्रेशन के दीवाने हो हो रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी का माहोल हैं, बारात जा रही हैं और चारों तरफ मस्ती और उमंग हैं, लेकिन जैसे ही पवन सिंह का गाना प्ले होता है, जो दो विदेशी महिलाएं खुद को रोक नहीं पाती और गाने पर जबरदस्त डांस करती हैं. दोनों पूरी लैय और खुशी के साथ झूमती हैं. लोग भी उनके डांस को देखकर खूब तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक करोड़ो लोगों ने इसे देखा हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”वाह पवन सिंह के गाने पर क्या रंग बनाया है आपने.” दूसरे यूजर ने लिखा, ”इसे कहते हैं भोजपुरी का जलवा… विदेशी महिलाएं भी नाच रही हैं.”

क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version