Viral Video : हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं. इस वीडियो में दो विदेशी महिलाएं पवन सिंह के सॉन्ग ‘राजाजी के दिलवा’ पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है. दर्शक इनके एनर्जी और एक्सप्रेशन के दीवाने हो हो रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी का माहोल हैं, बारात जा रही हैं और चारों तरफ मस्ती और उमंग हैं, लेकिन जैसे ही पवन सिंह का गाना प्ले होता है, जो दो विदेशी महिलाएं खुद को रोक नहीं पाती और गाने पर जबरदस्त डांस करती हैं. दोनों पूरी लैय और खुशी के साथ झूमती हैं. लोग भी उनके डांस को देखकर खूब तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक करोड़ो लोगों ने इसे देखा हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”वाह पवन सिंह के गाने पर क्या रंग बनाया है आपने.” दूसरे यूजर ने लिखा, ”इसे कहते हैं भोजपुरी का जलवा… विदेशी महिलाएं भी नाच रही हैं.”
क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण
Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?
Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने ‘पापे पड़ी’ ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी