मिट्टी का अरार गिरने से 10 वर्षीय बालक की मौत, चार बच्चे सकुशल निकाले गये

थाना क्षेत्र के निमिया टोला में सोमवार को करीब चार बजे पुल के लिए खोदे गए गड्ढे में मिट्टी का आरार गिर गया.

By SATISH KUMAR | June 16, 2025 9:04 PM
feature

बैरिया. थाना क्षेत्र के निमिया टोला में सोमवार को करीब चार बजे पुल के लिए खोदे गए गड्ढे में मिट्टी का आरार गिर गया. इस मिट्टी से दबकर 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान निमिया टोला निवासी झुन्नू चौधरी के 10 वर्षीय पुत्र अरविंद चौधरी बताया जा रहा है. अरविंद दो भाइयों में सबसे बड़ा था, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगही ज्ञानी जी के टोला में चौथे क्लास में पढ़ाई करता था. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. संवेदक के द्वारा लापरवाही ढंग से मिट्टी का खुदाई कर दिया गया था. जहां पर डायवर्सन भी नहीं बनाया गया था और अपने ढंग से सड़क निर्माण का कार्य तथा पुलिया निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. यदि डायवर्सन बनाया गया रहता तो अरविंद की जान नहीं जाती. निर्माण कराए जा रहे स्थल पर संवेदक का कोई शिलापट्ट भी नहीं लगा हुआ है, लेकिन कार्य स्थल पर पानी टंकी लगा हुआ है. जिस पर एसएसआई प्राइवेट लिमिटेड पूर्वी चंपारण का पता लिखा हुआ है. लेकिन स्पष्ट नहीं हो पा रहा है और पदाधिकारी भी कुछ बताने से भी कतरा रहे हैं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश कायम है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version