बगहा. अद्योहस्ताक्षरी के मोबाइल पर राजकुमार दास, पिता-मानिक चंद्र दास, सा-.एनपीसी कॉलोनी वाल्मीकि नगर थाना बाल्मीकि नगर जिला प चम्पारण, बगहा द्वारा कॉल कर बताया गया कि घर में विवाद को लेकर मेरे लड़के ने डायल-112 को कॉल कर बुलाया. डायल-112 के पदाधिकारी आये एवं पूछताछ के दौरान पास में रखे लाठी से 4-5 लाठी मेरे पैर पर मारा. जिसकी जांच पुनि-सह-थानाध्यक्ष बाल्मीकिनगर थाना द्वारा कराया गया. जांच के उपरांत सत्य पाते हुये बाल्मीकिनगर थाना डायल-112 के पुलिस पदाधिकारी सअनि बंशीधर प्रसाद को निलंबित किया गया है. उक्त जानकारी बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
संबंधित खबर
और खबरें