विशेष समकालीन अभियान में 1160 गिरफ्तार

चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी हरकिशोर राय के निर्देश पर बेतिया, बगहा और मोतिहारी पुलिस जिला में 23 से 25 मई तक चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में 1160 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

By SATISH KUMAR | May 27, 2025 6:35 PM
an image

बेतिया. चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी हरकिशोर राय के निर्देश पर बेतिया, बगहा और मोतिहारी पुलिस जिला में 23 से 25 मई तक चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में 1160 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. विभिन्न कांडों में 694 व 466 वारंटी को गिरफ्तार किया गया. जिसमें से पुलिस 906 अभियुक्तों को जेल भेज दी है. तीनों पुलिस जिला में 90 इश्तेहार का तामिला और 75 तुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया है. इस दौरान पुलिस 4103.08 लीटर शराब, 130.55 किलोग्राम गांजा, 26.114 किलोग्राम चरस, एक पिस्टल, एक एयर पिस्टल, दो कट्टा, चार कारतूस, पांच छर्रा, चोरी की 19 गाड़ी, एक चाकू, दो मोबाइल फोन, छह किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा बरामद किया गया है. डीआइजी ने बताया कि रेंज के तीनों पुलिस जिला में विगत तीन दिनों तक विशेष समकालीन अभियान चलाया गया. जिसके तहत मोतिहारी पुलिस जिला में कांड के 569 व 295 वारंटी कुल 564 अभियुक्त, बेतिया पुलिस जिला में कांड के 94 व 122 वारंटी कुल 216 तथा बगहा पुलिस जिला में कांड के 31 व 49 वारंटी कुल 80 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. मोतिहारी पुलिस जिला से 644, बेतिया से 187 व बगहा से 75 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. मोतिहारी पुलिस जिला में 68 व बेतिया में 22 इश्तेहार का तामिला किया गया. मोतिहारी में 64 बेतिया में 10 और बगहा में एक कुर्की का निष्पादन किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version