Bihar News: बगहा के खेल मैदान में अचानक आया 12 फीट लंबा अजगर, लोगों में मची खलबली, देखें वीडियो

Bihar News: शनिवार को बगहा के एक खेल मैदान में अचानक से 12 फिट लंबा अजगर निकाल आया. जिसे देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

By Anand Shekhar | January 18, 2025 6:30 PM
an image

Bihar News: पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा के भैरोगंज थाना क्षेत्र के बांसगांव के खेल मैदान में शनिवार को एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटक कर आए इस सांप की लंबाई करीब 12 फीट और वजन 35 किलोग्राम बताया जा रहा है. अजगर को देखते ही स्थानीय युवकों ने शोर मचाया और उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुट गए. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना रामनगर नगर क्षेत्र के रेंजर विजय प्रसाद को दी.

वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

सूचना मिलते ही रेंजर ने मामले को गंभीरता से लिया और वन कर्मियों की एक टीम को मौके पर भेजा. जहां वन कर्मियों की टीम ने खेल मैदान परिसर में पहुंचे विशालकाय अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया और वन विभाग के कार्यालय ले आई. इसके बाद ही अजगर को घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.

Also Read: बिहार में इस SP के रौद्र रूप से डरकर मंत्री के भाई ने किया सरेंडर, खूंखार नक्सलियों को भी मनवा चुके हैं लोहा…

जंगल जानवर दिखे तो वन विभाग से करें संपर्क

वन विभाग के कर्मचारी कयामुद्दीन अंसारी ने बताया कि अजगर करीब 12 फीट लंबा और करीब 35 किलो वजनी है. रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. जंगल से अचानक खेल के मैदान में विशालकाय अजगर को देखकर जहां कुछ लोग डर गए, वहीं कुछ लोग इसे देखकर रोमांचित हो गए. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें ऐसा कोई जानवर दिखे तो वे तुरंत विभाग को सूचित करें और खुद किसी तरह का जोखिम न लें.

Also Read: Bear Attack: शावक के साथ बैठी मादा भालू ने किसान पर किया हमला, इलाके में मचा हड़कंप

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version