बिहार के इस रेलवे स्टेशन की सफाई पर रोजाना खर्च हो रहे 13,500 रुपये, फिर भी यात्रियों को नहीं मिल रही राहत

Bihar News: बगहा रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई पर रोजाना 13 हजार 500 रुपए खर्च किये जा रहे हैं. इसके बावजूद स्टेशन पर सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है. जिसे लेकर सीनियर डीसीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई है.

By Anand Shekhar | March 19, 2025 4:46 PM
an image

Bihar News: समस्तीपुर रेल मंडल की सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बुधवार को डीसीआई आशीष हेसदा और अन्य अधिकारियों के साथ बगहा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर लचर सफाई व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई. बगहा रेलवे स्टेशन की सफाई पर रोजाना 13,500 रुपये खर्च हो रहे हैं, इसके बावजूद स्टेशन पर सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई. जिस पर सीनियर डीसीएम ने सीएचआई से जवाब मांगा. सीनियर डीसीएम ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अमृत भारत योजना के तहत हो रहा स्टेशन का विकास

निरीक्षण के दौरान अनन्या स्मृति ने यात्री सुविधाओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद महिला यात्रियों ने उनसे शौचालय व स्वच्छ पेयजल की कमी की शिकायत की, जिस पर सीनियर डीसीएम ने जल्द ही आवश्यक सुविधाएं बहाल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत विकसित किया जा रहा है, जिससे भविष्य में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

स्टेशन पर सुविधाओं का होगा विस्तार

सीनियर डीसीएम ने सीएचआई से जवाब मांगा और पूछा कि इतनी बड़ी राशि खर्च करने के बावजूद साफ-सफाई में कमी क्यों है. साफ-सफाई में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने जल्द से जल्द इसमें सुधार करने का निर्देश दिया. अनन्या स्मृति ने कहा कि बगहा रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्रवाई की जाएगी और इसके साथ ही स्टेशन परिसर में नई सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी. स्टेशन के बाहर स्टैंड और पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला 

यह भी पढ़ें: Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड में पिछले पांच साल में कैसा रहा रिजल्ट, देखें पूरी डिटेल्स

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version