Bettiah: 24 घंटे में एक कुर्की समेत 20 वारंटों का हुआ निष्पादन, 14 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस जिला बगहा में विगत 24 घंटे में विभिन्न थानों की पुलिस ने कुर्की समेत 20 वारंटों का निष्पादन किया है.

By RANJEET THAKUR | April 13, 2025 9:55 PM
an image

बगहा. पुलिस जिला बगहा में विगत 24 घंटे में विभिन्न थानों की पुलिस ने कुर्की समेत 20 वारंटों का निष्पादन किया है. जबकि विभिन्न कांड में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए गए सघन वाहन जांच में पुलिस ने 2 लाख 21 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. उन्होंने बताया कि बगहा थाना द्वारा वारंट में 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर रिकॉल पर मुक्त किया गया है. नौरंगिया थाना द्वारा शराब के कांड में 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. चौतरवा थाना द्वारा शराब के कांड में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. धनहा थाना द्वारा अन्य कांड में 1 तथा वारंट में 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गोबर्धना थाना द्वारा वारंट में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. चिउटहा थाना द्वारा वारंट में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. सेमरा थाना द्वारा वारंट में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. भैरोगंज थाना द्वारा वारंट में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस प्रकार पुलिस ने 1 कुर्की एवं 20 वारंटों का निष्पादन किया है. जिसमें 1 जमानतीय तथा 19 अजमानतीय वारंट शामिल है. वही दूसरी ओर पुलिस ने अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जांच किया. जिस दौरान बगहा अंचल द्वारा 7500 रुपये, बगहा थाना द्वारा 31 हजार रुपये, पटखौली थाना द्वारा 4 हजार रुपये, चौतरवा थाना द्वारा 4 हजार रुपये, भैरोगंज थाना द्वारा 8 हजार रुपये, नौरंगिया थाना द्वारा 4 हजार रुपये, वाल्मीकिनगर थाना द्वारा 11 हजार रुपये, नदी थाना द्वारा 21 हजार रुपये, धनहा अंचल द्वारा 5 हजार रुपये, धनहा थाना द्वारा 22 हजार रुपये, पिपरासी थाना द्वारा 2 हजार रुपये, भितहा थाना द्वारा 12 हजार रुपये, रामनगर थाना द्वारा 16 हजार रुपये, लौकरिया थाना द्वारा 11500 रुपये, सेमरा थाना द्वारा 9 हजार रुपये, चिउटहा थाना द्वारा 6 हजार रुपये, गोबर्धना थाना द्वारा 8 हजार रुपये, बथवरिया थाना द्वारा 2 हजार रुपये, यातायात थाना द्वारा 37 हजार रुपये समेत कुल 2 लाख 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version