नौतन/जगदीशपुर. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय राम-जानकी मंदिर परिसर में रविवार को आरोही जनकल्याण संस्था के बैनर तले सोलह जोड़ी असहाय व गरीब कन्याओं की शादी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया गया. करीब तीन बजे आई सभी बरातों को खाप टोला गांव के पास एकत्रित कर हाथी व गाजे बाजे के साथ बारात सजाकर मंगाया गया. इस बीच सभी बारातियों को नाश्ता व भोजन भी कराया गया.
वहीं विवाह को संपन्न कराने संस्था के अध्यक्ष मुन्नीलाल पासवान, उपाध्यक्ष सिकंदर पासवान, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल चौरसिया, सचिव रामरतन चौधरी, संगठन सचिव पप्पू सिंह उर्फ दिग्विजय सिंह, संरक्षक हृदयानंद सिंह, देवलाल प्रसाद, रामचंद्र गिरी, शिकारी यादव, चंद्र केशवर प्रसाद, विक्रमा यादव, रामक्षत्री यादव, दयानंद कुशवाहा, केदार शास्त्री, विभूति नारायण राय, विधायक नारायण प्रसाद, जिप सदस्य मनोज कुशवाहा, अशद राजा, जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुधन कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा, प्रमुख कृष्ण देव चौधरी, उप प्रमुख अपसर हुसैन,मुखिया अनुप लाल यादव,राधा साह,नितु देवी,सरोज देवी सहित अन्य समाजसेवियों का सहयोग सराहनीय रहा.
इनके साथ हुई शादी
पतरखा के गीता कुमारी संग मलाही के राजन कुमार, तधवा नंदपुर के पुष्पा संग बरवत के सम्राट, पिपरपाती के रिना संग अमवा के दिलिप कुमार, पटजिरवा के चंदा संग लालसरैया के बलवंत, तिवारी टोला के सरिता संग कोईरीपट्टी के प्रमोद कुमार, नवलपुर के ननकी संग चुरामनपट्टी के पंकज,गहिरी के सरीता संग चनपटिया के दिपक,पिपरा के झलपरी संग तिलंगही के जिउत, पांडेय टोला पलक संग बलबनिया के अजीत,भेड़ीहरवा के सोनामती संग पांडेय टोला के बिपूल, फतेपुर के उषा संग गोपालपुर के रामप्रवेश,धोबनी नेपाल की नीशा कुमारी संग कठिया मठिया के मिथलेश कुमार,खैरा टोला के सुष्मिता संग लालगढ़ के रवीन,पकहां के मोनी संग कठिया मठिया के संतोष, धुमनगर रोजी संग कंगली के नूरमोहम्मद की शादी संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है